Shubman Gill and Mohammad Siraj Trolls English Batsmen: रोहित शर्मा और विराट कोहली के दौर से टीम इंडिया ने आक्रामक क्रिकेट का नया ही रूप अख्तियार कर लिया है. हालांकि दोनों के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया, तो लगा कि इसमें थोड़ी कमी आएगी. लेकिन शायद ऐसा नहीं है. विराट की ही निगरानी में बड़ी हुई युवा टीम ने इंग्लैंड में स्लेजिंग का स्तर और बढ़ा दिया है. IND vs ENG टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में भारतीय बल्लेबाजी ने इंग्लैंड से बेहतर परफॉर्म किया, जबकि इंग्लिश टीम अपनी बैजबॉल शैली के बावजूद पिछड़ी नजर आई. इसी को निशाना बनाते हुए गिल और सिराज ने जमकर ट्रोलिंग की.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन बैजबॉल अंदाज के विपरीत मेजबान टीम ने बेहद धीमी और रक्षात्मक शुरुआत की. एजबेस्टन में करारी हार के बाद इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में सेंसिबल क्रिकेट की राह अपनाई. मेजबानों ने अपने आक्रामक अंदाज से हटकर धीमी बल्लेबाजी की और पहले सेशन में चार रन प्रति ओवर से भी कम की गति से रन बनाए. इंग्लैंड ने 2022 के बाद अपने 100 रन पूरे करने के लिए 35 ओवर से ज्यादा का समय लिया. इस दौरान बेन डकेट और जैक क्रॉली को नितीश कुमार रेड्डी ने आउट किया. जो रूट जब सेट हो गए तो मोहम्मद सिराज ने स्लेजिंग का सहारा लिया और रूट से कहा, “मैं बैजबॉल देखना चाहता हूं.”
Siraj on the wind up 😅 pic.twitter.com/v2ea76PFIp
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 10, 2025
भारतीय स्लेजिंग के बावजूद जब रूट उसी बल्लेबाजी पर अड़े रहे, तो शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला. शुभमन गिल को भी स्टंप माइक पर इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी को बोरिंग कहते हुए सुना गया. यह जवाब भारत को दूसरे टेस्ट में ‘बोरिंग’ कहे जाने पर था, जब टीम इंडिया ने लंबी बल्लेबाजी की थी. इस बार गिल अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तंज कसा और कहा, “अब और एंटरटेनिंग क्रिकेट नहीं लैड्स. वेलकम टू बोरिंग टेस्ट क्रिकेट.’
#ShubmanGill, with the most sarcastic sledge of the season kyunki ye seekhne nahi, sikhane aaye hain 😎
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 10, 2025
“Welcome to Boring Test Cricket.” 🫢💭
Who said Test matches aren’t spicy? 🔥#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 1 | LIVE NOW on JioHotstar ➡ https://t.co/H1YUOckUwK pic.twitter.com/U7fEy4HXpR
मैच का ऐसा रहा हाल
यह सिर्फ दूसरी बार था जब ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स के कोच-कप्तान कार्यकाल में इंग्लैंड ने पहले 40 ओवरों में तीन रन प्रति ओवर से कम की दर से रन बनाए. कुल मिलाकर, मैकुलम-स्टोक्स की जोड़ी में इंग्लैंड का रनरेट 4.6 का रहा है. इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी बहुत धीमी चली. हालांकि इस स्लेजिंग का उनके बल्लेबाजों पर कोई असर नहीं पड़ा. रूट ने अपना खूंटा गाड़े रखा और 191 गेंद पर 51 की स्ट्राइक रेट से 99 रन बनाए.
दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए हैं. रूट 99* और बेन स्टोक्स 39* रन बनाकर नाबाद हैं. पहले दिन भारत ने बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप और हैरी ब्रूक के विकेट गंवाए. भारत की ओर से नितीश कुमार रेड्डी ने दो विकेट लिए, जबकि जडेजा और बुमराह को 1-1 सफलता मिली.
ऋषभ पंत ने कामरान अकमल और धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, इस मामले में बने टॉप एशियन क्रिकेटर
‘केएल, देख ले नहीं तो…’, जडेजा भूले नहीं राहुल की गलती, लॉर्ड्स में दे दी सीधी चेतावनी