Shubman Gill breaks Rohit Sharma and MS Dhoni Record: भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालते ही शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में ऐसा कारनामा कर दिखाया जो अब तक किसी भारतीय कप्तान के नाम नहीं था. गिल जब से कप्तान बने हैं, उनका बल्ला रन उगल रहा है. उन्होंने बल्ले से भी ऐसा कहर बरपाया कि क्रिकेट इतिहास में उनका नाम दर्ज हो गया. पहली पारी में गिल ने 269 रन की मैराथन पारी खेली और दूसरी इनिंग में 161 रनों की धुआंधार बल्लेबाजी की. इस तरह उन्होंने एक ही टेस्ट में कुल 430 रन ठोक डाले. इससे उन्होंने रन और शतकों का रिकॉर्ड तो पूरा किया ही साथ ही उन्होंने एक ही टेस्ट मैच कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी बना दिया है.
गिल ने छक्कों के मामले में तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
गिल की पारी सिर्फ रनों के लिहाज से ही नहीं, बल्कि दमदार स्ट्राइकिंग के कारण भी ऐतिहासिक रही. उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 11 छक्के जड़े, जो किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा एक टेस्ट में लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं. शुभमन गिल ने पहली पारी में 3 छक्के जड़े जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 8 छक्के लगाए और इस तरह एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए. इस मामले में उन्होंने धोनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था, जिन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 6 छक्के लगाए थे.
एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान
11 छक्के – शुभमन गिल vs इंग्लैंड, 2025
6 छक्के – एमएस धोनी vs श्रीलंका, 2009
6 छक्के – एमएस धोनी vs ऑस्ट्रेलिया, 2013
6 छक्के – एमएस धोनी vs ऑस्ट्रेलिया, 2008
5 छक्के – एमएस धोनी vs वेस्टइंडीज, 2011
5 छक्के – रोहित शर्मा vs वेस्टइंडीज, 2023
5 छक्के – सौरव गांगुली vs न्यूजीलैंड, 2003
मैच के नतीजे पर टिकी निगाहें आखिरी दिन आएगा रोमांच
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 587 और दूसरी में 427 रन बनाकर इंग्लैंड को 608 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया है. जवाब में इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं. अब पांचवें और अंतिम दिन भारत को जीत के लिए सिर्फ 7 विकेट की दरकार है, वहीं इंग्लैंड की रणनीति मैच को ड्रा करने की हो सकती है. मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और शुभमन गिल अगर जीत हासिल करते रहते हैं, तो वह भी इतिहास रचेंगे, क्योंकि भारत इस मैदान पर आज तक खेले गए 8 मैचों में जीत नहीं हासिल कर पाया है.
वैभव सूर्यवंशी ने तय किया अपना अगला टारगेट, खुद बताया अब इस रिकॉर्ड पर है नजर
आकाश दीप की गेंद थी बैक-फुट नो-बॉल? जो रूट के विकेट पर उठे सवाल, क्या कहता है ICC का रूल
रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट पर विराट कोहली का पहला पोस्ट, ‘स्टारबॉय’ गिल के लिए कही ये बात