27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

50 दिनों में कप्तान के रूप में क्या सीखा? कैप्टन शुभमन गिल ने दी पहली प्रतिक्रिया

Shubman Gill: भारतीय टीम का 20 जून से शुरू हुआ इंग्लैंड दौरा अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. पांच टेस्ट मैचों का आखिरी टेस्ट मैच गुरुवार 31 जुलाई से ओवल, लंदन में शुरू हो रहा है. इस सीरीज में शुभमन गिल भारतीय टीम की कमान संभाल रहे थे, उन्होंने अंतिम टेस्ट से पहले अपना अनुभव साझा किया.

Shubman Gill: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बुधवार को कहा कि इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला बराबर करना ‘बड़ी उपलब्धि’ होगी और वह कप्तान के रूप में अपने पहले दौरे से कहीं अधिक समझदार होकर लौटेंगे. बदलाव के दौर से गुजरने के बावजूद भारत ने श्रृंखला में कड़ी टक्कर दी है और अगर टीम मुश्किल लम्हों में थोड़ा बेहतर करती तो लीड्स और लॉर्ड्स में जीत दर्ज करती. श्रृंखला के अंतिम मैच से पहले गिल ने पिछले 50 दिन में टीम के कप्तान के रूप में अपने समय पर विचार किया.

ओवल टेस्ट की पूर्व संध्या पर गिल ने कहा, ‘‘यह बहुत रोमांचक रहा है. आखिरी टेस्ट से एक दिन पहले मैं यहां हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं. यह श्रृंखला मेरे लिए सीखने का एक बड़ा जरिया रही है. कुछ चीजें आप केवल अनुभव से ही सीख सकते हैं और मैंने इन चार मुकाबलों से बहुत कुछ सीखा है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप देखें कि हमने किस तरह का क्रिकेट खेला है तो श्रृंखला में हमारी स्थिति को देखते हुए कभी-कभी स्कोरकार्ड इसका निर्धारण नहीं करता. हमने जो भी मैच खेले हैं, उनमें चार दिन के क्रिकेट के बाद यह तय करना बहुत मुश्किल था कि कौन सी टीम जीतेगी.’’ गिल ने कहा, ‘‘अपेक्षाकृत युवा टीम के साथ भारत से बाहर आकर श्रृंखला बराबर करना हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी.’’

30071 Pti07 30 2025 000382A
Indian players during training session ahead of the india and england fifth test.

मैच से पहले पिच श्रृंखला की अन्य सभी पिच से अधिक हरी दिख रही है और दोनों टीम को उम्मीद है कि पिच से गेंद को मूवमेंट मिलेगी. इंग्लैंड ने पहले ही मैच के लिए चार तेज गेंदबाजों के नाम तय कर लिए हैं जबकि भारत अभी अपने पत्ते नहीं खोल रहा है. गिल ने कहा, ‘‘हम कल फैसला करेंगे (जसप्रीत बुमराह को खिलाना है या नहीं). विकेट काफी हरी दिख रही है. तो देखते हैं क्या होता है.’’

गिल ने कहा कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ऐसे खिलाड़ी हैं जो चीजों को अंजाम तक पहुंचाते हैं और मेजबान टीम को ओवल में उनकी बहुत कमी खलेगी. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘इंग्लैंड के लिए निश्चित रूप से एक बड़ा नुकसान. मुझे लगता है कि वह जब भी गेंदबाजी या बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो वह हमेशा चीजों को दिलचस्प बना देते हैं. वह हमेशा कुछ ना कुछ कर दिखाते हैं. इसलिए उनके नजरिए से मुझे लगता है कि यह निश्चित रूप से उनके लिए नुकसान है.’’

गिल ने कहा कि वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी ने ऑलराउंडरों के चयन और आठवें नंबर तक बल्लेबाजी करने के टीम के रुख को सही साबित किया है. शार्दुल ठाकुर ने मैनचेस्टर में सिर्फ 11 ओवर गेंदबाजी की लेकिन पहली पारी में महत्वपूर्ण 41 रन बनाए. गिल ने कहा कि वाशिंगटन को पहली पारी में बहुत देर से गेंदबाजी के लिए उतारा गया और जब कोई छह गेंदबाजों के साथ खेल रहा हो तो ऐसा अक्सर होता है.

गिल ने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने श्रृंखला में महसूस किया है, जैसे कि पिछले मैच में, बहुत से लोगों को भी लगा कि वाशिंगटन को गेंदबाजी के लिए पहले आना चाहिए था जो एक सही बात है. लेकिन कभी-कभी जब आप मैदान पर होते हैं, जब पारी की शुरुआत में दो स्पिनर गेंदबाजी करते हैं तो तेज गेंदबाज लगभग आठ से दस ओवर के लिए खेल से बाहर हो जाते हैं.’’

ये भी पढ़ें:-

फिर से जलवा बिखरेंगे आयुष और वैभव सूर्यवंशी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम की हुई घोषणा

39 साल बाद क्रिकेट में वापसी करेंगा यह खिलाड़ी, इस कारण से चल रहा था टीम से बाहर

IND vs ENG: ओवल में होगी बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले! पिछली बार इस मैदान पर आए थे 1400 से ज्यादा रन

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel