23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चालबाजियों में फंस गए गिल, वरना हो जाती ट्रिपल सेंचुरी, हैरी ब्रूक ने शुभमन गिल के साथ खेल दिया माइंडगेम

Harry Brook Mindgame with Shubman Gill: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तान के रूप में 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेली और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वो भारत के पहले टेस्ट कप्तान बन सकते थे जिन्होंने तिहरा शतक लगाया हो, लेकिन चूक गए. हैरी ब्रूक के माइंड गेम का असर उनकी पारी पर पड़ा और वो ट्रिपल सेंचुरी से चूक गए.

Harry Brook Mindgame with Shubman Gill: शुभमन गिल को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल ताउम्र याद रहेगा. भारत की टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में सिर्फ दूसरा मैच खेल रहे 25 वर्षीय गिल ने ऐसा मुकाम हासिल किया, जिसे अब तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं छू सका था. उन्होंने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. इससे पहले भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में सर्वोच्च स्कोर विराट कोहली का था. कोहली ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन बनाए थे. अपने दूसरे टेस्ट बतौर कप्तान ही गिल ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. हालांकि कैप्टन गिल इस मैच में तिहरा शतक भी जड़ सकते थे, लेकिन हैरी ब्रूक के माइंड गेम ने सारा मामला खराब कर दिया.

गिल अपनी पूरी पारी के दौरान पूरी तरह संयमित नजर आए और ऐसा लग रहा था कि वे तिहरा शतक (ट्रिपल सेंचुरी) भी बना सकते हैं. अगर वो ऐसा कर पाते, तो भारत के पहले टेस्ट कप्तान होते जो तिहरा शतक जड़ते. हालांकि, टी ब्रेक के तुरंत बाद इंग्लैंड के गेंदबाज शोएब बशीर के ओवर के दौरान, जब गिल 265 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, स्लिप में खड़े हैरी ब्रूक उन्हें मानसिक तौर पर परेशान करने की कोशिश कर रहे थे. ऐसा लगा कि ब्रूक ‘ट्रिपल सेंचुरी’ को लेकर गिल से कुछ कह रहे थे. इसके जवाब में गिल भी मुस्कराकर कुछ बोले. (Shubman Gill Missed Triple Century)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर माइक एथरटन ने इस बातचीत को इस तरह बताया, कि ब्रूक ने कहा, “290s सबसे कठिन होते हैं.” इसके जवाब में गिल ने पूछा, “तुमने कितनी ट्रिपल सेंचुरी बनाई है?” एथरटन ने बताया कि ब्रूक ने 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट ट्रिपल सेंचुरी बनाई थी. यह मजाकिया बातचीत भारतीय पारी के 143वें ओवर में हुई और 144वें ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल आउट हो गए. ब्रूक के नाम पर एक तिहरा शतक है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. 

हालांकि गिल की यह पारी न केवल उनके टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी रही, बल्कि किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर और इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी बन गई. गिल ने रवींद्र जडेजा (89) के साथ छठे विकेट के लिए 203 और वाशिंगटन सुंदर (42) के साथ सातवें विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की, जिससे भारत ने पहली पारी में 151 ओवरों में 587 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी में भी भारत का दबदबा रहा. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मौका पाए आकाश दीप ने 36 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को 21 रन पर 1 विकेट मिला. दिन का खेल खत्म होने तक हैरी ब्रूक (30) और जो रूट (18) क्रीज पर मौजूद हैं, लेकिन तीसरे दिन इंग्लैंड के सामने बहुत बड़ी चुनौती है.

रवींद्र जडेजा बनना चाहते थे टीम इंडिया के कप्तान! ख्वाहिश पर ऑलराउंडर ने कही ये बात

रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड बुक में ऐसी उपलब्धि वाले एकमात्र खिलाड़ी बने

इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, लेकिन इस मामले में हो गई बड़ी टेंशन

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel