Shubman Gill Record: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम लय में दिखी. टीम इंडिया ने दूसरी पारी की खराब शुरुआत के बाद वापसी की, हालांकि टीम अब भी मुश्किल में है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाकर भारत पर कुल 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही, जब यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने संयमित और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 174 रनों की अटूट साझेदारी की. गिल इस समय 78 रनों पर नाबाद हैं. अपनी इस पारी से गिल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तो तोड़ा ही, उनकी नजर अब सुनील गावस्कर और डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड पर है.
मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. उन्होंने विराट कोहली के 2014-15 ऑस्ट्रेलिया दौरे में बनाए गए रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) के एक दौरे में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना लिया. उन्होंने मौजूदा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अब तक 697 रन बना लिए हैं. अभी एक दिन और इस टेस्ट का खेल बाकी है.
25 वर्षीय गिल ने विराट कोहली के 2014-15 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बनाए गए 692 रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है. साथ ही वे अब किसी टेस्ट सीरीज (घरेलू और विदेशी दोनों) में बतौर भारतीय कप्तान दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. गिल से आगे अब सिर्फ महान सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ छह टेस्ट मैचों की सीरीज में 732 रन बनाए थे. जिस तरह से गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं, गावस्कर का यह रिकॉर्ड भी खतरे में नजर आ रहा है.
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
सुनील गावस्कर – 774 रन बनाम वेस्टइंडीज, 1971
शुभमन गिल – 696* रन बनाम इंग्लैंड, 2025
विराट कोहली – 692 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014
दिलीप सरदेसाई – 642 रन बनाम वेस्टइंडीज, 1971
ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी खतरे में
शुभमन गिल की नजर महान डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड पर भी है. गिल इस सीरीज में अब तक तीन शतक जड़ चुके हैं. अगर वे अपनी मौजूदा पारी को चौथे शतक में बदल देते हैं, तो वे डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर की विशिष्ट सूची में शामिल हो जाएंगे, जो एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा (चार) शतक लगाने वालों की सूची में हैं.
गिल और केएल ने दिखाया गजब का जज्बा
इस दौरे में गिल की मानसिक मजबूती, टाइमिंग और बड़ी पारियां खेलने की भूख साफ तौर पर दिखाई दी है. भारत ने चौथे दिन का खेल 174/2 के स्कोर पर समाप्त किया और अब इंग्लैंड से 137 रन पीछे है. भारत ने तीसरे सत्र की शुरुआत 86/2 से की थी. इस दौरान गिल ने बेहतरीन लय में बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों में अपना आठवां टेस्ट अर्धशतक और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा अर्धशतक पूरा किया. चौथे दिन के अंतिम सत्र में इंग्लैंड को एक भी विकेट नहीं मिला और भारतीय बल्लेबाजों ने 126 रन जोड़े. स्टंप्स तक केएल राहुल 87* और शुभमन गिल 78* रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. अगर भारत पांचवें और अंतिम दिन इस मुकाबले को ड्रॉ या जीत की ओर ले जा पाता है, तो यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि होगी.
ये भी पढ़ें:-
धवन और यूसुफ की मेहनत पर इरफान पठान ने फेरा पानी, आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया से ऐसे हार गया भारत
क्या Asia Cup में भारत को पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए? मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिया ऐसा जवाब