23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल ने उड़ाया गर्दा, आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम की गद्दी पर बैठा भारत का प्रिंस

Shubman Gill ICC Ranking: आईसीसी की ताजा रैंकिंग में शुभमन गिल ने तहलका मचा दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही उन्होंने बाबर आजम को हटाकर पहला स्थान पर अपना नाम दर्ज करा लिया है.

Shubman Gill ICC Ranking: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले आईसीसी पुरुष खिलाड़ी रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. भारत के शुभमन गिल और श्रीलंका के महेश तीक्षाना ने वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है. शुभमन गिल ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं. यह दूसरी बार है जब गिल ने वनडे क्रिकेट में नंबर 1 स्थान प्राप्त किया है.

गिल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में शानदार शतक लगाकर यह स्थान हासिल किया. वहीं रोहित शर्मा अपनी नंबर काबिज पर हैं. वे 802 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वहीं न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल दो स्थान ऊपर चढ़कर 5वें और श्रीलंका के चरिथ असलंका आठ स्थान ऊपर चढ़कर 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान भी 6 स्थान की छलांग लगाकर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. Shubman Gill replaces Babar Azam in ICC ODI Batsmen Ranking.

आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग (2025)

रैंकटीमखिलाड़ीरेटिंग
01भारतशुभमन गिल796
02पाकिस्तानबाबर आज़म773
03भारतरोहित शर्मा761
04दक्षिण अफ्रीकाहेनरिक क्लासेन756
05न्यूजीलैंडडेरिल मिचेल740
06भारतविराट कोहली727
07आयरलैंडहैरी टेक्टर713
08श्रीलंकाचरिथ असलंका694
09भारतश्रेयस अय्यर679
10वेस्ट इंडीजशाई होप672

गेंदबाजी रैंकिंग में महेश तीक्षाना नंबर 1

श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्षाना ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को पछाड़कर पहली बार वनडे में नंबर 1 गेंदबाज का स्थान हासिल किया. हालांकि श्रीलंका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले रही है, लेकिन तीक्षाना ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने कोलंबो में पहले वनडे में चार विकेट झटके, जिससे उन्हें यह स्थान हासिल करने में मदद मिली.

भारत के कुलदीप यादव एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर आ गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज (6वें स्थान पर) और न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर (7वें स्थान पर) भी टॉप 10 में शामिल हो गए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में रैंकिंग का असर

पाकिस्तान और दुबई में होने वाले 8 टीमों के टूर्नामेंट के दौरान यह रैंकिंग मुकाबले को और रोमांचक बना सकती है. गिल और बाबर आजम के बीच नंबर 1 स्थान की होड़ टूर्नामेंट के दौरान देखने को मिलेगी. राशिद खान भी तीक्षाना से सिर्फ 11 रेटिंग अंक पीछे हैं और टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर फिर से नंबर 1 स्थान हासिल कर सकते हैं.

सुनील गावस्कर के दोस्त, सचिन और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी देने वाले कोच का निधन

IND vs BAN Live Streaming Details: भारत और बांग्लादेश के बीच होगी भिडंत, जानें फ्री में कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel