24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टर्निंग पॉइंट! शुभमन गिल ने इस विकेट को बताया भारत की हार का सबसे बड़ा कारण

Shubman Gill reveals Turning Point of IND vs ENG 3rd Test: भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारत सीरीज में 1-2 से पीछे हो गया है. भारतीय टीम की शिकस्त में कई कारण हो सकते हैं, लेकिन शुभमन गिल ने एक विकेट को मैच का टर्निंग पॉइंट बताया.

Shubman Gill reveals Turning Point of IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 22 रन से नजदीकी हार झेलनी पड़ी. मैच में भारत ने शीर्ष क्रम के विकेट जल्द गंवा दिए, लेकिन जडेजा ने एक छोर से भारतीय पारी को संभाला कर रखा. ऐसा लगा कि वे भारत को जीत दिला कर ही लौटेंगे, लेकिन मोहम्मद सिराज बदकिस्मती से प्लेड ऑन हो गए और भारत मुकाबला हार गया. मैच के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने हार के कारणों पर चर्चा की. उन्होंने भारत की शिकस्त में ऋषभ पंत के रनआउट को टर्निंग पॉइंट बताया. 

लगभग पांच दिनों तक चले रोमांचक और उच्च स्तरीय टेस्ट मुकाबले के बाद इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. भारत को आखिरी दिन जीत के लिए 135 रन की जरूरत थी और उसके 6 विकेट शेष थे, लेकिन इंग्लैंड ने लंच से पहले ही चार विकेट चटका दिए. हालांकि भारत के निचले क्रम ने रविंद्र जडेजा की अगुवाई में संघर्ष जारी रखा, लेकिन टीम 170 रन पर ऑलआउट हो गई.

जडेजा ने दिखाया अद्भुत संघर्ष, गिल ने बताया ‘सबसे मूल्यवान खिलाड़ी’

रविंद्र जडेजा ने दबाव में शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद 61 रन बनाकर भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा. मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने उनकी जमकर तारीफ की और उन्हें टीम का सबसे “मूल्यवान खिलाड़ी” करार दिया. गिल ने कहा, “रविंद्र जडेजा भारत के सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी हैं ऐसे खिलाड़ी मिलना बेहद मुश्किल है. हमने निचले क्रम के साथ बल्लेबाजी को लेकर बात की थी और उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया. हमें लग रहा था कि 190 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. बस एक-दो 50 रनों की साझेदारियां हमें गेम में गहराई तक ले जातीं. जड्डू भाई और लोअर ऑर्डर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वो काबिल-ए-गौर है.”

गिल ने मानी गलती, कहा- टॉप ऑर्डर ने किया निराश

मैच के टर्निंग पॉइंट पर बात करते हुए गिल ने माना कि भारत ने अहम मौकों पर नियंत्रण खो दिया.  गिल ने कहा, “कल का आखिरी घंटा और आज का पहला घंटा हमारे लिए खराब रहा. हमें ऊपर से एक ठोस साझेदारी की जरूरत थी, लेकिन दुर्भाग्यवश टॉप ऑर्डर पहली बार सीरीज में असफल रहा.” पहली पारी में पंत 74 रन पर रन आउट हुए थे जब वे केएल राहुल के साथ स्ट्राइक बदलने की कोशिश कर रहे थे.  गिल ने इसे मैच का टर्निंग पॉइंट बताते हुए कहा कि यह मैच का सबसे बड़ा मोमेंट था, हम जानते थे कि पांचवें दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. केएल राहुल का बचाव करते हुए गिल ने कहा, “यह किसी व्यक्तिगत माइलस्टोन के लिए नहीं था, बस एक गलत निर्णय था. कॉल पंत की थी और राहुल डेंजर एंड पर थे.”

स्कॉट बौलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक से बरपाया कहर, ऐसा करने वाले बने पहले बॉलर

मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, 78 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका, ढह गया वेस्टइंडीज का किला

आखिरी समय में उम्मीदों पर फिरा पानी, सिराज के आउट होते ही टूटे करोड़ों दिल; हारा भारत

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel