23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘निश्चित रूप से यह…’, टीम इंडिया ने स्टोक्स का ड्रॉ का ऑफर क्यों ठुकराया, कैप्टन गिल ने किया खुलासा

IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट में गिल, जडेजा और सुंदर के शतक से भारत ने 425 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराया. बेन स्टोक्स ने जडेजा और सुंदर को शतक से पहले खेल समाप्त करने का प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. कप्तान शुभमन गिल ने बल्लेबाजों के जुझारु प्रदर्शन और शतक की ओर बढ़ते खिलाड़ियों के फैसले का समर्थन किया.

IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने जुझारु प्रदर्शन करते हुए मैच को ड्रॉ करवा लिया. कप्तान शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के शतक की बदौलत भारत ने 143 ओवर में 425 रन बनाकर अंग्रेजों को विकेट के लिए तरसा दिया. हालांकि मैच को बेनतीजा होते देख, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जडेजा और सुंदर से उनके शतक से पहले ही मैच को समाप्त करने का ऑफर दिया, लेकिन दोनों ने इसे मानने से इनकार कर दिया. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में ड्रॉ सुनिश्चित करने के बाद अपनी टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन की सराहना की. इसके साथ ही गिल ने बेन स्टोक्स के खेल जल्दी समाप्त करने के प्रस्ताव को स्वीकार न करने के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को अपने शतक तक पहुंचने का पूरा हक था.

भारत ने अपनी दूसरी पारी 311 रन पिछड़ने के बावजूद दूसरी पारी में जुझारू बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 143 ओवर में चार विकेट पर 425 रन बनाए. टीम ने बिना कोई रन बनाये दो विकेट गंवाने के बावजूद कप्तान गिल की अगुवाई में शानदार बल्लेबाजी की. गिल ने 103 रन बनाने के अलावा लोकेश राहुल (90) के साथ 188 रन की साझेदारी से मैच में भारत की वापसी कराई जिसके बाद जडेजा (107 नाबाद) और सुंदर (101 नाबाद) ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखा. (Why India declined Ben Stokes Offer)

27071 Pti07 27 2025 000471B
Washington sundar celebrates his century during the fifth day of the fourth test match.

शुभमन गिल की प्रतिक्रिया

इस दौरान मैच उस समय नाटकीय मोड़ आया, जब जडेजा और सुंदर ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के मैच के अंतिम घंटे की शुरुआत से पहले ड्रॉ पर सहमति जताने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. बायें हाथ के ये दोनों बल्लेबाज उस समय शतक के करीब थे. गिल ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘निश्चित रूप से यह क्रीज पर मौजूद बल्लेबाजों पर निर्भर था. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और उस समय दोनों 90 रन के करीब थे ऐसे में हमें लगा कि वे शतक के हकदार थे.’’

उन्होंने इस परिणाम का श्रेय बल्लेबाजों को देते हुए कहा, ‘‘हमारी बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर पिछले कुछ दिनों से हम पर काफी दबाव था. लेकिन टीम ने जिस तरह से हमने जवाब दिया, खासकर शुरुआती दो विकेट गंवाने के बाद, वह कभी आसान नहीं था. एक बहुत ही दिलेर प्रयास था. हमारी कोशिश पिच को समीकरण से बाहर करने की थी. मैच के पांचवें दिन पिच से असामान्य उछाल थी ऐसे में हम बस गेंद दर गेंद खेलते हुए मैच को जितना हो सके उतना आगे ले जाना चाहते थे.’’

27071 Pti07 27 2025 000472B
Ravindra jadeja celebrates his century during the fifth day of the fourth test match.

भारत की पहली पारी के 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन बनाये थे. मौजूदा दौरे पर गिल का यह चौथा शतक था. वह इसके साथ ही वह एक श्रृंखला में सर्वाधिक शतक लगाने वाले कप्तानों की सूची में डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों के साथ शामिल हो गये. उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने मौजूदा मैच की पारी से पहले कितने रन बनाए हैं, लेकिन हर बार जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए सफेद शर्ट पहनकर मैदान पर उतरते हैं, तो थोड़ी घबराहट होती है और यही मुझे बताता है कि मुझे इस खेल की कितनी परवाह है और मैं इस खेल से कितना प्यार करता हूं.’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हर बार जब मैं बल्लेबाजी करता हूं, तो मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं और जितना हो सके अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूं.’’ यह मैच ड्रॉ होने के बावजूद इंग्लैंड अब भी सीरीज में 2-1 से आगे है. अब इस शृंखला का आखिरी मैच तीन दिन बाद ही 31 जुलाई से खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:-

WTC Points Table: भारत-इंग्लैंड मैच ड्रॉ होने के बाद अंक तालिका में कहां है टीम इंडिया

‘कुछ बातें साफ…’ सनराइजर्स हैदराबाद से अलग होने की खबरों पर नीतीश रेड्डी ने तोड़ी चुप्पी

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel