24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आईसीसी रैंकिंग में चाइनामैन ने लगाई छलांग, किंग-प्रिंस और हिटमैन का जलवा कायम

ICC Rankings: बुधवार को आईसीसी ने ओडीआई रैंकिंग जारी की है. भारतीय खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का ईनाम पाया है. बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में भी फायदा हुआ है. Shubman Gill, Virat Kohli, Rohit Sharma and Kuldeep Yadav in latest ICC Rankings.

ICC Rankings: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी ICC पुरुष वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में सबसे बड़े विजेता रहे हैं. भारत ने रविवार को दुबई में टूर्नामेंट के निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर अपना तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता और उनके कई बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने नवीनतम रैंकिंग अपडेट में बड़ी छलांग लगाई है.

स्टार ओपनर शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अपने प्रदर्शन के बाद वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि भारतीय टीम के साथी और अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा फाइनल में अपने प्लेयर ऑफ द मैच के प्रदर्शन के बाद इस सूची में दो पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित ने भारत की जीत में मदद करने के लिए सिर्फ 83 गेंदों पर 76 रन बनाए, साथ ही टीम के साथी विराट कोहली (पांचवें) भी टूर्नामेंट के लिए 218 रन बनाने के बाद वनडे बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पांच में शामिल हैं. जबकि भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी 8वें स्थान पर काबिज हैं. Shubman Gill, Virat Kohli, Rohit Sharma in latest ICC Rankings

न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ी डेरिल मिशेल (एक पायदान ऊपर छठे स्थान पर), रचिन रविंद्र (14 पायदान ऊपर 14वें स्थान पर) और ग्लेन फिलिप्स (छह पायदान ऊपर 24वें स्थान पर) भी वनडे बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में आगे बढ़े हैं, जबकि टीम के साथी और कप्तान मिशेल सेंटनर वनडे गेंदबाजों की अपडेट सूची में काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

पुरुष वनडे बल्लेबाज रैंकिंग

रैंकटीमखिलाड़ीरेटिंग
01भारतशुभमन गिल784
02पाकिस्तानबाबर आजम770
03भारतरोहित शर्मा756
04दक्षिण अफ्रीकाहेनरिक क्लासेन744
05भारतविराट कोहली736
06न्यूजीलैंडडेरिल मिचेल721
07आयरलैंडहैरी टेक्टर713
08भारतश्रेयस अय्यर704
09श्रीलंकाचरिथ असलंका694
10अफगानिस्तानइब्राहिम जादरान676

पुरुष वनडे गेंदबाज रैंकिंग

सेंटनर ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान नौ विकेट और फाइनल में दो विकेट चटकाए, जिसके परिणामस्वरूप बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने वनडे गेंदबाजों की अपडेट सूची में छह पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है, जबकि श्रीलंका के स्पिनर महेश थीक्षाना अब रैंकिंग में उनसे आगे एकमात्र खिलाड़ी हैं. सैंटनर की टीम के साथी माइकल ब्रेसवेल (10 पायदान ऊपर 18वें स्थान पर) भी न्यूजीलैंड के नजरिए से कुछ आगे बढ़े हैं, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन के बाद दो भारतीय स्पिनर शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं.

बाएं हाथ के गेंदबाज कुलदीप यादव (तीन पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर) ने टूर्नामेंट में अपने सात विकेटों की बदौलत काफी सुधार किया है, वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि रवींद्र जडेजा भी तीन पायदान ऊपर चढ़कर 10वें स्थान पर पहुँच गए हैं, जिन्होंने इस चैंपियंस ट्रॉफी इवेंट में भारत के लिए पाँच विकेट चटकाए हैं. Kuldeep Yadav in latest ICC Rankings.

मेंस वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग

रैंकटीमखिलाड़ीरेटिंग
01श्रीलंकामहीश थीक्षना680
02न्यूजीलैंडमिचेल सैंटनर657
03भारतकुलदीप यादव650
04दक्षिण अफ्रीकाकेशव महाराज648
05नामीबियाबर्नार्ड शोल्ट्ज़646
06न्यूजीलैंडमैट हेनरी642
07अफगानिस्तानराशिद खान640
08वेस्टइंडीजगुडकेश मोटी632
09पाकिस्तानशाहीन अफरीदी619
10भारतरवींद्र जडेजा616

पुरुषों की वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग

अफगानिस्तान के स्टार अजमतुल्लाह उमरज़ई ने वनडे ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर अपनी बढ़त बनाए रखी है, हालाँकि चैंपियंस ट्रॉफी में अपने प्रयासों के बाद उन्हें न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ियों से कुछ नई चुनौती मिल सकती है.

सेंटनर एक पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं, ब्रेसवेल सात पायदान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुँच गए हैं, जबकि न्यूजीलैंड के ही रचिन रवींद्र कुछ आकर्षक प्रयासों के बाद आठ पायदान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर पहुँच गए हैं. वहीं भारत की ओर से एकमात्र खिलाड़ी रवींद्र जडेजा 10वें पायदान पर काबिज हैं.

मेंस वनडे ऑलराउंडरों की रैंकिंग

रैंकटीमखिलाड़ीरेटिंग
01अफगानिस्तानअजमतुल्लाह ओमरजई296
02अफगानिस्तानमोहम्मद नबी292
03ज़िम्बाब्वेसिकंदर रज़ा290
04न्यूजीलैंडमिचेल सैंटनर253
05बांग्लादेशमेहदी हसन मिराज248
06अफगानिस्तानराशिद खान238
07न्यूजीलैंडमाइकल ब्रेसवेल231
08न्यूजीलैंडरचिन रवींद्र230
09ऑस्ट्रेलियाग्लेन मैक्सवेल222
10भारतरवींद्र जडेजा220

सोने की खान- हर साल अरबों की कमाई, जानें BCCI की तिजोरी में कितना है खजाना!

200-250 बार करनी पड़ी उठक-बैठक, चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल हुए परेशान, खुद किया खुलासा क्या रही वजह

‘मिशन बदलापुर’ पर हैं रोहित शर्मा! रिकी पोंटिंग का बड़ा खुलासा, हिटमैन ने क्यों नहीं लिया संन्यास?

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel