23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसी और से बात कर रहे थे शुभमन गिल, फिर सारा तेंदुलकर ने डालीं ऐसी नजरें, वीडियो हुआ वायरल

Shubman Gill and Sara Tendulkar: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल शानदार फॉर्म के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में हैं. हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के बीच एक बार फिर उनका नाम सारा तेंदुलकर से जोड़ा जा रहा है. लंदन में युवराज सिंह के चैरिटी इवेंट में दोनों को एक साथ देखे जाने के बाद उनके कई वीडियोज सामने आए हैं.

Shubman Gill and Sara Tendulkar: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में हैं. हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान खींचा, लेकिन इसके साथ ही उनका नाम एक बार फिर सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाने लगा है. बीते कुछ वर्षों से शुभमन और सारा के बीच रिश्तों की अफवाहें चल रही हैं, लेकिन न तो दोनों में से किसी ने इसे कभी स्वीकार किया और न ही खंडन किया. हाल ही में लंदन में हुए युवराज सिंह के चैरिटी इवेंट में दोनों को एक ही जगह देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर फिर तेज हो गया है.

इस इवेंट से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में रवींद्र जडेजा मजाक में शुभमन गिल को सारा को लेकर छेड़ते दिख रहे हैं, वहीं दूसरे वीडियो में गिल और सारा एक-दूसरे को देखते नजर आते हैं. इसी बीच एक और क्लिप सामने आई है जिसमें गिल किसी अनजान लड़की से बात कर रहे हैं और पीछे बैठीं सारा तेंदुलकर उन्हें घूरती नजर आती हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह पल कुछ ही सेकेंड का था, लेकिन फैंस ने तुरंत इसे पकड़ लिया और सोशल मीडिया पर यह वीडियो ट्रेंड करने लगा. इन तमाम क्लिप्स के बाद गिल और सारा के रिश्ते को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है. हालांकि, दोनों की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है. दिलचस्प बात ये है कि गिल ने पहले एक इंटरव्यू में खुद को सिंगल बताया था, मगर वायरल वीडियो फैंस को अब कुछ और ही कहानी कहने पर मजबूर कर रहे हैं.

पहले दो टेस्ट मैचों में तो शुभमन गिल ने बल्ले से खूब कहर बरपाया. हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में गिल फिफ्टी भी नहीं बना सके थे. इससे पहले एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने शतक और दोहरा शतक लगाकर भारत को जीत दिलाई थी. फिलहाल भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है और चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. अगर भारत यह मैच हारता है तो सीरीज भी गंवा देगा, लेकिन जीत की सूरत में आखिरी टेस्ट निर्णायक और बेहद रोमांचक होगा. अगर मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट भारत हार जाता है, तो इंग्लैंड 3-1 की अजेय बढ़त ले लेगा. ऐसे में गिल एंड कंपनी के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा बन गया है.

इन्हें भी पढ़ें:-

बुमराह नहीं ये है टीम इंडिया का शेर, भारतीय कोच ने बताया- जब उसके हाथ में…

खाया पिया कुछ नहीं गिलास तोड़ा 12 आना! बिना एक भी मैच खेले चोटिल हुआ यह तेज गेंदबाज

क्या करुण नायर का करियर हो गया खत्म? भारतीय कोच ने दे दिया बड़ा बयान

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel