23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SMAT: आउट या नॉट आउट, रहाणे ने केकेआर के साथी वेंकटेश अय्यर का लिया विवादित कैच, देखें वीडियो

SMAT: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में खराब अंपायरिंग देखने को मिली. खासकर टीवी अंपायर ने कई गलतियां की. एक गलती के लिए तो उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी.

SMAT: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के साथी अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने खुद को एक दूसरे के विपरीत पाया. रहाणे ने अय्यर को आउट करने के लिए एक गेम-चेंजिंग कैच पकड़ा. इस कैच पर विवाद छिड़ गया है. सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है और इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

SMAT: रहाणे खुद कैच को लेकर असमंजस में थे

यह ड्रामा 13वें ओवर की पहली गेंद पर हुआ. मुंबई के सूर्यांश शेज ने ऑफ के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद फेंकी, जिससे वेंकटेश अय्यर को कट करने का मौका मिला. हालांकि, मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर शॉट को नियंत्रित नहीं कर पाए. गेंद बैकवर्ड पॉइंट पर चली गई, जहां अजिंक्य रहाणे ने लो डाइव लगाकर उस गेंद को पकड़ लिया. यहां पर मामला पेचीदा हो गया. अजिंक्य रहाणे खुद भी सुनिश्चित नहीं थे कि गेंद पहले उनके हाथों से टकराई या जमीन से. उन्होंने तुरंत अंपायर को इशारा किया कि वे देख लें.

SMAT: मुंबई ने जीता खिताब, सूर्यकुमार यादव और सूर्यांश शेज ने किया कमाल

SMAT: विवादास्पद आउट हुए वेंकटेश अय्यर

तीसरे अंपायर केएन अनंथा पद्मनाभन को बुलाया गया. रिप्ले से कोई निर्णायक जवाब नहीं मिला. आमतौर पर, जब संदेह होता है, तो फायदा बल्लेबाज को मिलता है, लेकिन इस बार फैसला गेंदबाजी करने वाले पक्ष के पक्ष में गया. अय्यर 9 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हो गए, ठीक उस समय जब वह और रजत पाटीदार लय में आने लगे थे. यह विकेट खेल में एक महत्वपूर्ण क्षण था क्योंकि इसने एमपी की उभरती हुई साझेदारी को तोड़ दिया और मुंबई को फिर से आक्रामण में ला दिया.

SMAT: अंपायरिंग में दिखी कई गलतियां

बाद में इस कैच पर विवाद छिड़ गया और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगा. टीवी अंपायर अनंथा पद्मनाभन को एक और मामले में माफी मांगनी पड़ी थी, जब उन्होंने मध्य प्रदेश की पारी की आखिरी गेंद को वाइड देने से इनकार कर दिया था. तब मैदानी अंपायर ने श्रेयस की गेंद को वाइड करार दिया था और रिव्यू के बाद टीवी अंपायर ने फैसले को पलट दिया था, लेकिन रजत पाटीदार अड़ गए और दुबारा देखने पर वह वाइड बॉल करार दिया गया. पद्मनाभन ने ऑन एयर माफी मांगी और फैसले को बरकरार रखा.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel