23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SMAT: शिवम दुबे के धमाकेदार 7 छक्के, सूर्या ने भी उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां, देखें VIDEO

SMAT: टीम इंडिया के दो स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी धमाकेदार बल्लेबाजी की. मंगलवार को सर्विसेज के खिलाफ दुबे ने 71 और सूर्या ने 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

SMAT: चल रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने मंगलवार को सर्विसेज के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया. दोनों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और आईपीएल से पहले अपने बल्ले की चमक बिखेरी. ऐसा लग रहा है कि दोनों अभी से ही आईपीएल जोन में हैं. दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई ने सर्विसेज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 192/4 शानदार स्कोर बनाया. दुबे और सूर्या के शानदार प्रदर्शन से मुंबई ने 39 रन से जीत दर्ज की.

SMAT: सूर्या और दुबे की बीच हुई 130 रनों की साझेदारी

भारत की टी20 विश्व कप 2024 जीत में शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी की भूमिका शानदार रही थी. मंगलवार के मुकाबले में ऐसा लग रहा था कि दुबे और सूर्या एक भी मौका गंवाना नहीं चाहते थे. मुंबई ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के शून्य पर आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे (22 रन) और कप्तान श्रेयस अय्यर (20 रन) विकेट भी जल्दी गंवा दिया. इसके बाद शिव दुबे और सूर्या की 11 ओवर में 130 रनों की साझेदारी ने सर्विसेज के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी.

SMAT: IPL नीलामी में अनसोल्ड उर्विल पटेल ने फिर जड़ा रिकॉर्ड T20 शतक, अब पछता रही हैं टीमें!

SMAT: हार्दिक पांड्या ने 1 ओवर में जड़ दिए 28 रन, वीडियाे में देखें भारतीय ऑलराउंडर का कारनामा

SMAT: शिवम दुबे ने 36 गेंद पर बनाए 71 रन

सूर्या ने 46 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए. जबकि, दुबे ने 36 गेंदों पर 7 गगनचुंबी छक्कों और 2 चौके की मदद से नाबाद 71 रन बनाए. उन्होंने 197.22 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 192 रन के जवाब में सर्विसेज की शुरुआत बेहद खराब रही और वे 34/4 पर सिमट गए. कप्तान मोहित अहलावत के अर्धशतक ने उनके स्कोर को सम्मानजनक स्तर तक पहुंचाया. हालांकि, यह काफी नहीं था, क्योंकि शार्दुल ठाकुर के चार विकेट और शम्स मुलानी के 3/40 के दम पर सर्विसेज 153 रन पर आउट हो गई.

SMAT: दुबे ने की चोट के बाद शानदार वापसी

लगभग तीन महीने बाद मैदान पर वापसी करने वाले शिवम दुबे को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. यह दुबे का मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की ओर से पहला मैच था. श्रीलंका के खिलाफ एक निराशाजनक वनडे सीरीज के बाद, दुबे चोटिल हो गए. इस वजह से वह बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच से बाहर हो गए. दुबे की मौजूदा पारियां उन्हें टी20 टीम का नियमित खिलाड़ी बना सकती हैं. हालांकि टी20 विश्व कप में एक साल से अधिक का समय है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel