22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहलगाम हमले पर फूटा सौरव गांगुली का गुस्सा, बाले पाकिस्तान के खिलाफ 100 प्रतिशत ये एक्शन जरूरी

Sourav Ganguly Reaction on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में 28 मासूमों की मौत से देशभर में गुस्सा है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी इस हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए हमले में भारतीय मासूम लोगों की जान लेने वाले आतंकियों पर पूरे देश में आक्रोश है. मंगलवार को बसारन घास क्षेत्र में वादियों का लुत्फ उठाने के लिए गए पर्यटकों पर गोलीबारी में 28 लोगों की मृत्यु हो गई. पाकिस्तान परस्त आतंकवाद से त्रस्त भारतीय सरकार ने इस पर कड़ा ऐक्शन लेने का ऐलान किया है. चारों हमलावरों के स्केच जारी कर उनकी तलाश की जा रही है. इसी कड़ी में क्रिकेट जगत के सभी दिग्गजों ने इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी राय रखी है. 

गांगुली ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के साथ सभी क्रिकेट संबंध पूरी तरह से तोड़ देने चाहिए. गांगुली ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “100 प्रतिशत, ऐसा किया जाना चाहिए. सख्त कार्रवाई जरूरी है. यह कोई मजाक नहीं है कि हर साल इस तरह की घटनाएं होती हैं. आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.” Sourav Ganguly Reaction on Pahalgam Terror Attack.

बीते कई वर्षों से भारत और पाकिस्तान केवल आईसीसी टूर्नामेंटों, जैसे टी20 और 50 ओवर वर्ल्ड कप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा आयोजित एशिया कप में ही आमने-सामने हुए हैं. भारत ने 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरा किया था, लेकिन तब से अब तक राजनीतिक संबंधों में तनाव के चलते भारत ने पाकिस्तान की धरती पर कोई सीरीज नहीं खेली है. दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में भारत में हुई थी, जिसमें केवल सीमित ओवरों के मुकाबले खेले गए थे.

हाल ही में आयोजित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत ने पाकिस्तान यात्रा नहीं की और ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत सभी मैच दुबई में खेले. आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने 2024-27 साइकिल के लिए होने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंटों में भी इसी हाइब्रिड मॉडल को लागू करने का फैसला किया है, जो भारत या पाकिस्तान में आयोजित होंगे.

भारत सरकार के ऐक्शन, हमले के बाद

पहल्गाम में हुए भयावह आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने कई कूटनीतिक कदम उठाए हैं. इनमें अटारी स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) को बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क वीजा छूट योजना (SVES) को निलंबित करना, उन्हें 40 घंटे के भीतर देश छोड़ने का समय देना और दोनों देशों के हाई कमीशनों में अधिकारियों की संख्या में कटौती करना शामिल है.

पहली गेंद का बादशाह, मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, IPL में इस रिकॉर्ड वाले बने एकमात्र गेंदबाज

जडेजा फंसे तो धोनी ने उठाया हथौड़ा, बैट को पीट-पीटकर कर दिया पतला, देखें Video

हर्षल पटेल ने काटा गदर, धोनी पर बनाया दबदबा और बुमराह का तोड़ा रिकॉर्ड, मैच के बाद इनका जताया आभार

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel