24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाल टी-शर्ट वाले ने बढ़ाई जडेजा की परेशानी, ठनका जडेजा का माथा तो पहनाया दूसरा कपड़ा, देखें वीडियो

IND vs ENG Ravindra Jadeja distracted by Red Shirt: भारत-इंग्लैंड ओवल टेस्ट में जीत के लिए भारत को 9 और इंग्लैंड को 324 रन चाहिए, आंकड़ों के हिसाब से भारत का पलड़ा भारी है. भारत को यहां तक पहुंचाने में रवींद्र जडेजा का बहुत बड़ा योगदान रहा. हालांकि उनकी पारी के दौरान एक दर्शक की लाल शर्ट ने उनका ध्यान भटकाया.

IND vs ENG Ravindra Jadeja distracted by Red Shirt: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज संभवतः अपने आखिरी दिन पर पहुंच चुकी है. पांच टेस्ट मैचों के अंतिम मुकाबले में दोनों टीमों के पास जीत का मौका है, जहां भारत को 9 विकेट लेन हैं, तो इंग्लैंड को 324 रन बनान हैं. हालांकि ओवल के इस मैदान पर आज तक का सबसे बड़ा चेज हुआ स्कोर 263 रन का ही है, ऐसे में आंकड़ों के लिहाज से भारत का पलड़ा ही भारी नजर आता है. आज अगर टीम इंडिया जीत की दहलीज पर खड़ी है, तो इसमें रवींद्र जडेजा का भी बड़ा योगदान है. उन्होंने एक बार फिर अपने बल्ले की चमक बिखेरते हुए फिफ्टी जड़ी, जिसकी बदौलत भारत दूसरी पारी में 396 रन तक पहुंच सका. हालांकि उनकी मजेदार पारी में एक व्यवधान भी पड़ा. 

केनिंगटन ओवल में शनिवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन के अंतिम सत्र के दौरान एक अनोखा वाकया देखने को मिला. मैदान में दर्शकों के बीच बैठे एक व्यक्ति ने अपनी लाल टी-शर्ट बदलकर ग्रे रंग की शर्ट पहन ली, क्योंकि उनकी चमकीली लाल टी-शर्ट बल्लेबाजी कर रहे रवींद्र जडेजा का ध्यान भटका रही थी. जडेजा ने अंपायर से शिकायत की, जिसके बाद एक सुरक्षाकर्मी उस दर्शक के पास गया, जो लाल रंग की टी-शर्ट पहने हुए था. 

संभवतः उसने हटने से इनकार कर दिया, लेकिन खेल रुका नहीं. इसके कुछ देर बाद सुरक्षाकर्मी ने उसे एक ग्रे रंग की सरे टीम की शर्ट दी, जिसे दर्शक ने पहन लिया. इसके बाद जडेजा ने उसकी ओर अंगूठा दिखाकर धन्यवाद दिया और अगले ही गेंद पर जेमी ओवरटन की बाउंसर को चौके के लिए भेज दिया.

जडेजा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने रहे और सीरीज में 500 रन का आंकड़ा पार कर गए. यह पहला मौका था जब किसी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में तीन भारतीय बल्लेबाजों ने 500 से ज्यादा रन बनाए. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे का अंत 754 रन (औसत 75.40) के साथ किया. उनके बाद केएल राहुल 532 रन (औसत 53.20) के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि जडेजा 516 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

36 वर्षीय जडेजा ने इस दौरान पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के 474 रन (2002 में वेस्टइंडीज दौरे पर) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने संघर्षपूर्ण अर्धशतक जड़ने के साथ एक और उपलब्धि हासिल की और इंग्लैंड में किसी सीरीज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में दिग्गज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया. गावस्कर ने इंग्लैंड में एक सीरीज में पांच बार 50+ स्कोर बनाए थे, जबकि जडेजा ने यह आंकड़ा छह बार छू लिया.

जडेजा ने जीत की दहलीज पर पहुंचाया

जडेजा की शानदार पारी का अंत जोश टंग की गेंद पर हुआ. अनुभवी बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कट शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद का मोटा किनारा लेकर दूसरे स्लिप में खड़े हैरी ब्रुक के हाथों में चली गई. आउट होने के बाद जडेजा ने गुस्से में लगभग स्टंप पर घूंसा मार दिया और 53 गेंदों में 77 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जडेजा के संयमित खेल के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने रेड-बॉल क्रिकेट में टी20 अंदाज दिखाया और 46 गेंदों में ताबड़तोड़ 53 रन ठोककर इंग्लैंड के सामने 374 रन का लक्ष्य रख दिया. वहीं दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने जैक क्रॉली का विकेट गंवाकर 50 रन बना लिए हैं. 

ये भी पढ़ें:-

WI vs PAK: जेसन होल्डर ने पहले तोड़ा ब्रावो का रिकॉर्ड, फिर अंतिम गेंद पर चौका मारकर पाकिस्तान को रौंदा

IND vs ENG टेस्ट मैचों में तनावों से खुश हैं ग्राहम गूच, लेकिन इस बात से हैं निराश, बोले- केवल इन्हें खेलते नहीं देख सकते

‘हम होते तो ऐसे…’, WCL 2025 फाइनल में पाकिस्तान की हार पर रैना का रिएक्शन वायरल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel