23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक भी वनडे नहीं खेलने वाला स्पिनर चैंपियंस ट्रॉफी में जडेजा या कुलदीप को करेगा रिप्लेस!

Champions Trophy: भारतीय चयनसमिति कुछ ही दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा कर सकती है. दुबई के बड़े मैदानों पर टीम को एक अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत होगी. कुलदीप यादव की फिटनेस पर अब तक कोई अपडेट नहीं है. ऐसे में एक नया खिलाड़ी टीम में शामिल हो सकता है.

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली भारतीय चयनसमिति एक-दो दिनों में टीम की घोषणा कर देगी. इसके साथ ही इंग्लैड के खिलाफ सफेद गेंद की घरेलू सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान होगा. भारत के लिए सबसे बड़ा चयन प्रश्न यह है कि वे 50 ओवर के टूर्नामेंट के लिए यूएई में किस तरह के स्पिन संयोजन का इस्तेमाल करना चाहते हैं. कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव अपनी अपरंपरागत लेग स्पिन के साथ भारत के लिए तुरुप का इक्का हो सकते थे, लेकिन उनकी फिटनेस पर अब तक कोई अपडेट नहीं है. ऐसे में एक नये खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है.

विजय हजारे ट्रॉफी में चक्रवर्ती का शानदार प्रदर्शन

विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले एक खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती ने अपने खेल में काफी सुधार किया है. उन्होंने क्वार्टरफाइनल मैच में तमिलनाडु की ओर से पांच विकेट चटकाए. इसके बावजूद उनकी टीम राजस्थान से हारकर बाहर हो गई. चक्रवर्ती ने 6 मैचों में कुल 18 विकेट लेकर मौजूदा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में टूर्नामेंट को समाप्त किया. भले ही इन्होंने अब तक एक भी वनडे इंटरनेशनल नहीं खेला है, लेकिन भारत की नजर इनपर होगी.

यह भी पढ़ें…

अब दक्षिण अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाया ग्रहण! अफगानिस्तान के खिलाफ मैच न खेलने की दोहराई अपील

चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान, रिपोर्ट में बड़ा दावा

आईपीएल में भी चक्रवर्ती का कमाल का प्रदर्शन

वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल के कुछ शानदार सीजन के दम पर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई. हालांकि यह एक अलग प्रारूप है और चक्रवर्ती ने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है, लेकिन पिछले दो आईपीएल सीजन में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ 8 से थोड़ी अधिक इकॉनमी से 20 से ज्यादा विकट चटकाए हैं.

एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं चक्रवर्ती

भारत के पास किफायती स्पिनरों का भंडार है. अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा बाएं हाथ के स्पिनरों की एक बेहद विश्वसनीय जोड़ी है, जिनपर किसी भी स्थिति में भरोसा किया जा सकता है. इसके बावजूद टीम प्रबंधन उस एक्स-फैक्टर स्पिनर की तलाश में होगा जो बीच के ओवरों में विकेट लेने का काम कर सके. कप्तान रोहित शर्मा को भी दुबई के बड़े मैदानों में एक अतिरिक्त स्पिनर विकल्प की जरूरत होगी और चक्रवर्ती इसमें फिट बैठते हैं.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel