24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशिया कप में भारत-पाक के खेलने पर इस पाकिस्तानी को आया गुस्सा, कहा- सुविधा के अनुसार देशभक्ति करना बंद करो

Danish Kaneria Blasts over IND vs PAK in Asia Cup: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी हो गया है, भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 14 सितंबर को दुबई में होगी. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग. हालांकि भारत के इस निर्णय पर दानिश कनेरिया ने दोहरे रवैये का आरोप लगाया है.

Danish Kaneria Blasts over IND vs PAK in Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर तमाम संकट के बादल अब छंट गए हैं. केवल भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला ही नहीं पूरे एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भारत और पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में रखा गया है और दोनों टीमों के बीच मुकाबला रविवार, 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप बी में हैं. भारत से अभी तक किसी भी तरह की विरोधी प्रतिक्रिया नहीं आई है, हालांकि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारत द्वारा विश्व चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) मैच से हटने और अब एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत अपनी सुविधानुसार देशभक्ति का इस्तेमाल करता है.

दानिश कनेरिया ने शनिवार रात एक ट्वीट में लिखा, “भारतीय खिलाड़ियों ने WCL का बहिष्कार किया और इसे राष्ट्रधर्म बताया. लेकिन अब एशिया कप में पाकिस्तान से खेलना ठीक है? अगर पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेलना सही है, तो फिर WCL में भी खेलना चाहिए था. देशभक्ति का इस्तेमाल अपनी सुविधा के अनुसार मत करो. खेल को खेल रहने दो, उसे प्रोपेगेंडा मत बनाओ.”

एशिया कप की मेजबानी बीसीसीआई के पास है, लेकिन टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव को देखते हुए दोनों देशों ने 2027 तक केवल न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने पर सहमति जताई है. एशियन क्रिकेट काउंसिल और ब्रॉडकास्टर्स के बीच हुए करार के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है ताकि उन्हें सुपर 4 में 21 जुलाई को एक बार फिर एक-दूसरे से खेलने का मौका मिले. यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो तीसरी बार भी आमना-सामना हो सकता है.

वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स में 20 जुलाई, रविवार को भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच एक बहुप्रतीक्षित मुकाबला होना था. हालांकि, यह मुकाबला सीमा पर तनाव के कारण नहीं हो पाया. भारतीय खिलाड़ियों ने इसमें भाग लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद आयोजकों ने फैंस से माफी मांगते हुए इसे रद्द कर दिया. 

ये भी पढ़ें:-

टूट गया ‘यूनिवर्स बॉस’ का रिकॉर्ड, क्रिस गेल को पीछे कर रोवमैन पॉवेल बढ़े आगे, फिर भी हार गया वेस्टइंडीज

WCL में भारत-पाक के बीच सेमीफाइनल हुआ तो, क्या शिखर धवन खेलेंगे? खुद गब्बर ने दिया जवाब

क्या Asia Cup में भारत को पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए? मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिया ऐसा जवाब

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel