Danish Kaneria Blasts over IND vs PAK in Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर तमाम संकट के बादल अब छंट गए हैं. केवल भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला ही नहीं पूरे एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भारत और पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में रखा गया है और दोनों टीमों के बीच मुकाबला रविवार, 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप बी में हैं. भारत से अभी तक किसी भी तरह की विरोधी प्रतिक्रिया नहीं आई है, हालांकि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारत द्वारा विश्व चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) मैच से हटने और अब एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत अपनी सुविधानुसार देशभक्ति का इस्तेमाल करता है.
दानिश कनेरिया ने शनिवार रात एक ट्वीट में लिखा, “भारतीय खिलाड़ियों ने WCL का बहिष्कार किया और इसे राष्ट्रधर्म बताया. लेकिन अब एशिया कप में पाकिस्तान से खेलना ठीक है? अगर पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेलना सही है, तो फिर WCL में भी खेलना चाहिए था. देशभक्ति का इस्तेमाल अपनी सुविधा के अनुसार मत करो. खेल को खेल रहने दो, उसे प्रोपेगेंडा मत बनाओ.”
Indian players boycotted WCL and called it national duty. But now Asia Cup vs Pakistan is just fine? If cricket with Pakistan is okay, then WCL should’ve been too. Stop using patriotism when it suits you. Let sport be sport — not propaganda.
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) July 26, 2025
एशिया कप की मेजबानी बीसीसीआई के पास है, लेकिन टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव को देखते हुए दोनों देशों ने 2027 तक केवल न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने पर सहमति जताई है. एशियन क्रिकेट काउंसिल और ब्रॉडकास्टर्स के बीच हुए करार के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है ताकि उन्हें सुपर 4 में 21 जुलाई को एक बार फिर एक-दूसरे से खेलने का मौका मिले. यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो तीसरी बार भी आमना-सामना हो सकता है.
वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स में 20 जुलाई, रविवार को भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच एक बहुप्रतीक्षित मुकाबला होना था. हालांकि, यह मुकाबला सीमा पर तनाव के कारण नहीं हो पाया. भारतीय खिलाड़ियों ने इसमें भाग लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद आयोजकों ने फैंस से माफी मांगते हुए इसे रद्द कर दिया.
ये भी पढ़ें:-
WCL में भारत-पाक के बीच सेमीफाइनल हुआ तो, क्या शिखर धवन खेलेंगे? खुद गब्बर ने दिया जवाब
क्या Asia Cup में भारत को पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए? मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिया ऐसा जवाब