Sundar Pichai at IND vs ENG 5th Test Oval: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांचवें टेस्ट मैच ने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा भारत अब सीरीज बराबर करने की पूरी उम्मीद कर रहा है. पहली पारी में 23 रन से पिछड़ने के बाद भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड के सामने 374 रन के जीत का लक्ष्य रखा. यशस्वी जायसवाल के शतक और आकाश दीप, रवींद्र जडेज और वाशिंगटन सुंदर की फिफ्टीज ने भारत को जीत की राह दिखा दी है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के इस अंतिम टेस्ट को लेकर उत्साह इतना बढ़ा कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी द ओवल पहुंचे. वे कमेंट्री बॉक्स में तब पहुंचे जब यशस्वी जायसवाल, आकाश दीप, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर इंग्लैंड के गेंदबाजों पर कहर बरपा रहे थे.
सुंदर पिचाई कमेंट्री बॉक्स में मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ क्रिकेट की बारीकी का वर्णन किया. उन्होंने अपने बचपन के क्रिकेट से जुड़े अनसुने किस्से भी साझा किए. उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही क्रिकेट के फैन रहे हैं. अपने कमरे में उन्होंने सुनील गावस्कर और सचिन के पोस्टर्स भी लगा रखे थे. लेकिन वे लाइव मैच नहीं देखते थे, उन्होंने कहा कि वे नर्वस हो जाते थे, क्योंकि वे अपने फेवरेट क्रिकेटर्स को आउट होकर नहीं देखना चाहते थे. दिलचस्प बात यह रही कि सुंदर पिचाई कमेंट्री कर रहे थे, उसी दौरान दूसरे सुंदर यानी वॉशिंगटन सुंदर ने एक चौका लगाकर द ओवल में गजब का पल बना दिया.
A surprise in the commentary box 🤩
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 2, 2025
Google CEO Sundar Pichai joins Harsha Bhogle for a short commentary stint 😲#SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings | @bhogleharsha @sundarpichai pic.twitter.com/ZmI4jtulwd
सुंदर ने तीसरे दिन काफी तेजी से रन बटोरे. उनके 39 गेंदों पर अर्धशतक ने दर्शकों के साथ-साथ भारतीय ड्रेसिंग रूम को भी खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. वाशिंगटन की पारी की बदौलत भारत ऐसी स्थिति में पहुंच गया जहां जीत की संभावना मजबूत दिखने लगी. रवींद्र जडेजा (53) और मोहम्मद सिराज के जल्दी-जल्दी आउट होने के बाद दबाव सुंदर पर आ गया. उन्होंने जिम्मेदारी संभालते हुए भारत को 350 के पार पहुंचाया. सिर्फ संभलकर खेलने के बजाय उन्होंने आक्रामक अंदाज अपनाया.
84वें ओवर के अंत में सुंदर 23 गेंदों पर 17 रन पर थे, लेकिन अगली 23 गेंदों में उन्होंने गियर बदलते हुए 53 रन बना डाले, जिसमें 4 छक्के और 4 चौके शामिल थे. इससे मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मुड़ गया. हालांकि जब उनका आतिशी प्रदर्शन चरम पर था, तभी जोश टंग की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच दे बैठे और उनकी पारी समाप्त हो गई. उनके आउट होने के साथ ही भारत दूसरी पारी में 396 रन पर ऑलआउट हो गया और इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य मिला.
भारत को तीसरे दिन एक विकेट की तलाश थी और सिराज ने निराश नहीं किया. उन्होंने 50 के स्कोर पर जैक क्रॉली को क्लीन बोल्ड कर भारत को जीत के और नजदीक पहुंचा दिया. अब भारत को चौथे दिन 9 विकेट की तलाश होगी, जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन और बनाने होंगे.
ये भी पढ़ें:-
छा गए ‘सर रवींद्र जडेजा’, दिग्गज गैरी सोबर्स, गावस्कर, कोहली और स्टीव वॉ का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका
Asia Cup 2025 फुल शेड्यूल का ऐलान, दुबई में होगा IND vs PAK मुकाबला और यहां खेला जाएगा फाइनल
WCL 2025 फाइनल: एबी डिविलियर्स ने फिर जड़ा शतक, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदा