24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बहुत कम लोगों को देता हूं’, शुभमन गिल पर फिदा सुनील गावस्कर, झोले में भरकर लाए ये दो गिफ्ट

Sunil Gavaskar Gifts Shubman Gill: भारत के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल 54 साल पुराने सुनील गावस्कर के एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड से 21 रन पीछे रह गए. केनिंगटन ओवल टेस्ट के तीसरे दिन के बाद गावस्कर ने उन्हें अपने ‘SG’ अक्षरों वाली शर्ट और साइन की हुई टोपी भेंट की. गावस्कर ने कहा, यह रिकॉर्ड अगली सीरीज में गिल के लिए प्रेरणा बनेगा.

Sunil Gavaskar Gifts Shubman Gill: भारत के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल 54 साल पुराने सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए, जो किसी एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है. गिल 11 रन बनाकर आउट हो गए और गावस्कर के रिकॉर्ड से 21 रन पीछे रह गए. लेकिन,केनिंगटन ओवल, लंदन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद गावस्कर ने 25 वर्षीय गिल को एक खास तोहफा दिया. पूर्व कप्तान और भारत के पहले विश्वकप विजेता टीम से सदस्य महान बल्लेबाज ने गिल को अपने SG अक्षरों वाली शर्ट और एक टोपी भेंट की. गावस्कर ने कहा कि यह रिकॉर्ड न तोड़ पाना गिल को अगली सीरीज में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा.

दिन का खेल समाप्त होने के बाद गावस्कर मैदान पर पहुंचे और गिल से कहा, “बहुत अच्छा किया. मैंने आपके लिए एक तोहफा तैयार रखा था, यह सोचकर कि आप मुझे पीछे छोड़ देंगे. लेकिन कम से कम अब तुम्हारे पास अगली सीरीज में हासिल करने के लिए कुछ है. यह एक छोटी-सी भेंट है, SG अक्षरों वाली शर्ट. किसी ने मेरे लिए बनाई थी, लेकिन मैं तुम्हें दे रहा हूं. यह तुम्हें फिट होगी या नहीं, पता नहीं और यह एक छोटी सी टोपी है, जिस पर मेरा सिग्नेचर है, जो मैं बहुत कम लोगों को देता हूं.”

गावस्कर ने कप्तान गिल की उस चाल की भी तारीफ की, जिसमें उन्होंने दिन की दूसरी अंतिम गेंद से पहले फील्ड में बदलाव किया. उन्होंने जैक क्रॉली को धोखा देने के लिए बाउंसर की फील्ड सजाई, लेकिन मोहम्मद सिराज ने फुल लेंथ की गेंद डालकर उन्हें बोल्ड कर दिया. गावस्कर बोले, “ऑल द बेस्ट. वह आखिरी मूव शानदार था, वहां फील्डर भेजना और फिर यॉर्कर डालना.”

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले के तीसरे दिन शनिवार को भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का कठिन लक्ष्य दिया और जवाब में 50 रन पर एक विकेट गिराकर दबाव बना दिया. दिन का सबसे अहम क्षण मोहम्मद सिराज का आखिरी ओवर रहा, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली (14) को बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. इस समय बेन डकेट 34 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए अब 324 रन और चाहिए वहीं भारत को सीरीज को 2-2 से बराबरी पर लाने के लिए 9 विकेट लेने हैं. हालांकि अगर इंग्लैंड जीतता है, तो यह इस मैदान पर सबसे बड़ा सफल लक्ष्य होगा. यहां का अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज 263 रन है, जो 1902 में इंग्लैंड ने किया था.

गावस्कर ने यह भी कहा कि वह चौथे दिन अपनी लकी सफेद जैकेट पहनेंगे, वही जैकेट जो उन्होंने 2021 में गाबा, ब्रिस्बेन में भारत की पहली ऐतिहासिक जीत के दिन पहनी थी. उस जीत में गिल ने 92 रन बनाए थे.  गावस्कर ने कहा, “मैं अपनी लकी जैकेट पहनने वाला हूं, वही सफेद जैकेट जो मैंने गाबा टेस्ट के आखिरी दिन पहनी थी. मैं इसे कल पहनूंगा.”

गिल का एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन

गिल ने इस सीरीज में 10 पारियों में 754 रन बनाए, औसत 75.40 रहा और उन्होंने चार शतक जमाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 269 रन था, जो बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत की पहली टेस्ट जीत में आया. भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल 11 रन बनाकर आउट हो गए और सुनील गावस्कर के एक सीरीज में 774 रन के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. हालांकि, इस सीरीज में 19 पारियों में कुल 754 रन बनाकर उन्होंने भारतीय कप्तानों में एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का नया कीर्तिमान स्थापित किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बतौर कप्तान 732 रन बनाने वाले गावस्कर के नाम था. 46 साल बाद शुभमन ने गावस्कर का यह रिकॉर्ड तोड़ा. 

ये भी पढ़ें:-

सचिन तेंदुलकर का लाइव मैच क्यों नहीं देखते थे सुंदर पिचई? ओवल में कमेंट्री करते हुए खोला राज

छा गए ‘सर रवींद्र जडेजा’, दिग्गज गैरी सोबर्स, गावस्कर, कोहली और स्टीव वॉ का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका

Asia Cup 2025 फुल शेड्यूल का ऐलान, दुबई में होगा IND vs PAK मुकाबला और यहां खेला जाएगा फाइनल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel