24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न धोनी-विराट और न बुमराह, सुरेश रैना ने चुनी ऑलटाइम वर्ल्ड XI, इन खिलाड़ियों का नाम लेकर चौंकाया

Suresh Raina Picks All Time World XI: सुरेश रैना ने इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दौरान अपनी ऑलटाइम वर्ल्ड इलेवन का चयन किया. इस टीम में उन्होंने चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी, लेकिन धोनी, कोहली और बुमराह को शामिल नहीं किया.

Suresh Raina Picks All Time World XI: क्रिकेट की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टीम कैसी हो? दिग्गजों से भरी हो, मैच जीतने का माद्दा रखती हो या फिर ड्रीम टीम जिसमें हर फन के माहिर खिलाड़ी हों. संन्यास ले चुके खिलाड़ी आजकल ऐसी टीम चुन रहे हैं, जिसमें वे ऑलटाइम ग्रेट को शामिल कर सकें. हाल ही में एबी डिविलियर्स ने अपनी वर्ल्ड इलेवन चुनी थी. अब इसी कड़ी में मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना ने भी अपनी ऑलटाइम वर्ल्ड इलेवन का चुनाव किया है. इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट के दौरान सुरेश रैना ने अपनी इस टीम का चयन किया, जिसमें उन्होंने चार भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया. लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही कि इस लिस्ट में न तो एमएस धोनी, न विराट कोहली और न ही जसप्रीत बुमराह का नाम था.

रैना ने अपनी प्लेइंग XI में वेस्टइंडीज के तीन, भारत से चार, इंग्लैंड के दो और ऑस्ट्रेलिया तथा साउथ अफ्रीका से एक-एक खिलाड़ी चुने हैं. रैन की लिस्ट में, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा समेत, विव रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स, युवराज सिंह, इयान बॉथम और एंड्रयू फ्लिंटॉफ शामिल हैं. रैना ने अपनी टीम में चार स्पिन गेंदबाजों को जगह दी है. साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज पॉल एडम्स को ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के तौर पर शामिल किया.

रैना ने कहा, “ब्रायन लारा, सचिन पाजी ओपन करेंगे. नंबर 3 पर विव रिचर्ड्स सर, नंबर 4 गैरी सोबर्स, नंबर 5 युवराज सिंह, नंबर 6 इयान बॉथम, नंबर 7 एंड्रयू फ्लिंटॉफ. मैं चार स्पिनर्स शामिल करूंगा – शेन वॉर्न, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और सईद साकलैन.” उन्होंने आगे कहा, “अगर इंपैक्ट प्लेयर का नियम होगा तो मेरा इंपैक्ट प्लेयर होगा पॉल एडम्स, साउथ अफ्रीका का चाइनामैन बॉलर.”

सुरेश रैना की वर्ल्ड इलेवन में ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), सचिन तेंदुलकर (भारत), विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज), गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज), युवराज सिंह (भारत), इयान बॉथम (इंग्लैंड), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), हरभजन सिंह (भारत), अनिल कुंबले (भारत) और सईद साकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान) शामिल हैं, जबकि इंपैक्ट प्लेयर के रूप में पॉल एडम्स (दक्षिण अफ्रीका) को चुना गया है.

डिविलियर्स की ऑलटाइम वर्ल्ड इलेवन

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स भी इस टूर्नामेंट (WCL 2025) में खेल रहे हैं. उन्होंने भी हाल ही में अपनी वर्ल्ड इलेवन का चयन किया. डिविलियर्स की लिस्ट में विराट कोहली और एमएस धोनी को जगह मिली, लेकिन उन्होंने सचिन तेंदुलकर को नहीं चुना.

एबी डिविलियर्स की वर्ल्ड इलेवन में ग्रेम स्मिथ (साउथ अफ्रीका), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (भारत), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), एमएस धोनी (भारत), मिचेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया), मोहम्मद आसिफ (पाकिस्तान), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) और शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) शामिल हैं, जबकि 12वें खिलाड़ी के रूप में ग्लेन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया) को चुना गया है.

ये भी पढ़ें:-

‘वो मील के पत्थरों को…’, क्या रूट तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड? ओली पोप ने दिया ऐसा जवाब

‘अगर टूटा भी है तो…’, जब शास्त्री ने पंत से पूछा- क्या आप खेलोगे; दिया ये जवाब

‘…क्रिकेट अंधकार युग में’, माइकल वॉन भी हुए नाराज, ICC से इस नियम में बदलाव की उठाई मांग

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel