24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्यकुमार ने रोहित शर्मा को दिया नया नाम, जॉनी लीवर से है खास कनेक्शन

Suryakumar Yadav gave new name to Rohit Sharma: रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस दोनो ही टीमों के लिए एक साथ खेले. हाल ही में आईपीएल 2025 में उन्होंने अपनी टीम को एलिमिनेटर तक पहुंचाया. उनके बीच की बांडिंग भी खासी फेमस रही है, अब सूर्या ने हिटमैन रोहित का नया नामकरण भी कर दिया है.

Suryakumar Yadav gave new name to Rohit Sharma: सूर्यकुमार यादव अपने ह्यूमर के लिए काफी फेमस हैं. मैदान हो सोशल मीडिया हर जगह वे छाए रहते हैं. आईपीएल 2025 का एक मजेदार किस्सा तो लोगों को याद आ ही जाता है, जब सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने शतक जड़कर अपनी जेब से पर्ची निकाली, तो अगले मैच में जब एमआई के खिलाफ शर्मा उतरे तो सूर्या ने मैच से पहले ही उनका पॉकेट टटोलना शुरू कर दिया. इंस्टाग्राम पर तो वे भारत के किसी भी खिलाड़ी के प्रदर्शन पर बधाई देते हैं. हाल ही में वर्तमान भारतीय टी20 टीम के कप्तान और मिस्टर 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा को लेकर ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.

यह मजेदार वाकया हुआ क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा के पॉडकास्ट “Who’s The Boss” में, जहां सूर्या अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ पहुंचे थे. बातचीत के दौरान हरभजन ने सूर्यकुमार से पूछा कि अगर उन्हें रोहित शर्मा को एक शब्द में बताना हो, तो वह क्या कहेंगे? इस सवाल पर सूर्यकुमार पहले मुस्कराए और फिर पत्नी की तरफ देखकर जवाब दिया “भूला”.

उनके इस जवाब ने सभी को हंसा दिया. सूर्या ने बताया कि रोहित अक्सर अपनी जरूरी चीजें जैसे फोन, वॉलेट, या आईपैड भूल जाते हैं. एक इंटरव्यू में रोहित ने बताया था कि वे अपनी शादी की रिंग तक भूल गए थे. इस पर वहां मौजूद हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाया. अब बात भूला की करें, तो गोलमाल 3 में एक कैरेक्टर है पपी भाई, जिसका किरदार जॉनी लीवर ने निभाया है. वे इस मूवी में वे अक्सर चीजों को भूल जाते हैं. सूर्या ने संभवतः इसी कैरेक्टर से उनकी तुलना की है.

भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा ने संन्यास की घोषणा कर दी. आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले दोनों सितारे यानी सूर्यकुमार और रोहित फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं. रोहित अब केवल वनडे फॉर्मेट में टीम का हिस्सा हैं, तो सूर्यकुमार की भारतीय टी20 टीम का शेड्यूल भी कुछ दिनों बाद ही है. ऐसे में सूर्या ने इस खाली समय का फायदा उठाया और जर्मनी में स्पोर्ट्स हार्निया की सफल सर्जरी करवाई. 

गिल-क्रॉली विवाद पर माइकल वॉन खुश, कहा- भारत शिकायत नहीं कर सकता, इस बात का दिया हवाला

सिराज को मुक्का मारना चाहिए, आखिर किस बात पर भड़के माइकल वॉन, सुनाया इतना खरा-खरा

गेंद है या गाइडेड मिसाइल! 100वें टेस्ट मैच में स्टार्क ने करिश्माई गेंद से तोड़ा ब्रेट ली का रिकॉर्ड

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel