24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिटमैन पर उठे सवाल, तो सूर्यकुमार ने दिखाया आईना, रोहित शर्मा के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

SuryaKumar Yadav on Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शानदार सफर के बीच रोहित शर्मा की फिटनेस और प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए जा रहा है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित की फिटनेस को लेकर आलोचना की थी, जिस पर सूर्यकुमार यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.

SuryaKumar Yadav on Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं. उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. यह खिताबी मुकाबला 9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा. हालांकि, इस शानदार सफर के बीच रोहित शर्मा की फिटनेस और प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए जा रहा है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित की फिटनेस को लेकर आलोचना की थी, जिस पर BCCI समेत क्रिकेट के कई दिग्गजों की तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई थी. वहीं, इस बयान पर भारतीय T20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के समर्थन में बेहतरीन प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आउट होने के बावजूद हंस क्यों रहे थे हार्दिक पांड्या, खुद खोला बड़ा राज

सूर्यकुमार ने दिया करारा जवाब

ANI से बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के फिटनेस को लेकर अपने मजाकिया अंदाज में करारा जवाब दिया है. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,”रोहित शर्मा की क्षमता पर कोई संदेह नहीं किया जाना चाहिए. वह मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं. बतौर कप्तान उन्होंने भारतीय टीम को पिछले चार वर्षों में चार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचाया है. यह कोई आसान काम नहीं है. जो खिलाड़ी 15-20 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टॉप पर बना हुआ है, उसकी मेहनत और प्रतिभा पर सवाल उठाना सरासर गलत है.”

रोहित से सीखा शांत रहना

सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने उनसे कप्तानी के कई अहम गुण सीखे हैं. “रोहित भाई से मैंने सबसे बड़ी सीख यह ली है कि दबाव के समय भी शांत रहना और सही निर्णय लेना कितना जरूरी होता है. उन्होंने हमेशा टीम को एकजुट रखा और खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरा. यही वजह है कि उनकी कप्तानी में हम इतने सारे फाइनल तक पहुंचे हैं.”

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: 

Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा

शमा मोहम्मद के बयान ने मचाया था बवाल

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने रोहित की फिटनेस पर सवाल उठाते हुए उन्हें अधिक वजन वाला (Overweight) और भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान (Most Ineffective Captain) करार दिया था. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया, और क्रिकेट प्रशंसकों के साथ-साथ कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी उनकी आलोचना की. बढ़ते विरोध को देखते हुए शमा मोहम्मद ने बाद में सफाई दी कि ये उनके व्यक्तिगत विचार हैं और इसका उनकी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि, उनके इस बयान की गूंज अभी भी क्रिकेट और राजनीति दोनों ही क्षेत्रों में सुनाई दे रही है.

इनपुट- आशीष राज

यह भी पढ़ें- फाइनल में आते ही ‘बाली’ बन जाता है न्यूजीलैंड, विपक्षी टीम की खींच लेता है आधी ताकत

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel