23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गरजा सूर्यकुमार का बल्ला, IPL के बाद फिर जड़ी धुआंधार फिफ्टी, पृथ्वी शॉ ने किया निराश, लेकिन दोनों की टीम हारी

Suryakumar Yadav and Prithvi Shaw: आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव ने टी20 मुंबई लीग में भी पहले ही मैच में अर्धशतक जड़कर फॉर्म बरकरार रखी. हालांकि 4 जून को उनकी टीम ट्रायम्फ नाइट्स एमएनई को ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स ने 5 विकेट से हराया. वहीं पृथ्वी शॉ ने बल्लेबाजी में निराश किया और उनकी कप्तानी में नॉर्थ मुंबई पैंथर्स को नमो बांद्रा ब्लास्टर्स ने 40 रन से मात दी.

Suryakumar Yadav and Prithvi Shaw: आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया. उनके लगातार 16 पारियों में 25 से अधिक रन बनाए और अपने दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें “मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन” का खिताब मिला. हालांकि उनकी टीम मुंबई इंडियंस प्लेऑफ एलिमिनेटर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. सूर्या का बल्ला फिर भी खामोश नहीं हुआ है. आईपीएल के एक दिन बाद ही उन्होंने टी20 मुंबई लीग 2025 में भाग लिया और पहले ही मैच में अपनी टीम ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट की ओर से खेलते हुए अर्धशतक जड़ा. हालांकि लीग में 4 जून को खेले गए पहले मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली ट्रायम्फ्स नाइट्स एमएनई को ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स ने 5 विकेट से हराया, वहीं पृथ्वी शॉ की अगुवाई में उतरी नॉर्थ मुंबई पैंथर्स को नमो बांद्रा ब्लास्टर्स ने 40 रन से शिकस्त दी.

सूर्यकुमार की शानदार पारी, लेकिन जीत नहीं दिला पाए

टी20 मुंबई लीग 2025 में सूर्या ट्रायम्फ्स नाइट्स एमएनई के कप्तान हैं और उन्होंने ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया और 185.19 के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए. उनके अलावा जगर राणा ने 53 रन बनाए. उनकी टीम 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाया, जिसे स्ट्राइकर्स ने 19.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. स्ट्राइकर्स की ओर से वरुण लवंडे ने 57 रन और साई राज पाटिल ने 47 रन बनाए. 

पृथ्वी शॉ की टीम को मिली करारी हार

वहीं लीग के चौथे मुकाबले में नॉर्थ मुंबई पैंथर्स का सामना नमो बांद्रा ब्लास्टर्स से हुआ. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लास्टर्स ने 171 रन बनाए, जिसमें ध्रुमिल मटकर की 52 रन की आतिशी पारी खेली. जवाब में पृथ्वी शॉ की टीम 131 रन पर सिमट गई. शॉ महज 5 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि दिव्यांश सक्सेना ने 42 रन बनाए. 

आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार का प्रदर्शन

अगर आईपीएल 2025 की बात करें, तो सूर्यकुमार यादव ने 16 मैचों में 717 रन बनाए. उनका औसत 65.18 और स्ट्राइक रेट 167.92 रहा. उन्होंने सीजन में 69 चौके और 38 छक्के लगाए और टॉप 5 रन स्कोरर्स में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट उन्हीं का था. उनके निरंतर प्रदर्शन ने उन्हें इस सीजन का सबसे चमकता सितारा बना दिया. अब सूर्यकुमार यादव फिलहाल मुंबई लीग में खेल रहे, इंटरनेशनल मैच में उनकी वापसी अगस्त में होगी, जब भारत बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेगा. 

कमिंस-हेड-मार्श-हे’वुड-स्टार्क समेत 16 कंगारू खिलाड़ी IPL 2025 में हुए शामिल, जानें कैसा रहा सबका प्रदर्शन?

‘मेरे पास चार हैं’, RCB जीती IPL 2025 तो एंकर का निशाना बनी CSK, सुरेश रैना ने दिया करारा

IPL 2025: संजीव गोएनका वाली LSG असंतुष्ट; दिग्गज पर गिरेगी गाज, टीम से हो सकता है बाहर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel