27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

T20 World Cup 2024: कपिल देव, एमएस धोनी के बाद खास क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, भारत को दिलाया वर्ल्ड कप

T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर भारत ने 17 साल बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा खास क्लब में शामिल हो गए.

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा भारत को आईसीसी वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं. इसके साथ ही वो कपिल देव और एमएस धोनी के क्लब में शामिल हो गए. कपिल देव ने सबसे पहले 1983 में भारत को वनडे का वर्ल्ड कप दिलाया था, उसके बाद एमएस धोनी ने 2011 में वनडे और 2007 में टी20 वर्ल्ड कप भारत को दिलाया.

2007 में एमएस धोनी ने भारत को दिलाया पहला टी20 खिताब

2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. दक्षिण अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया था. हालांकि धोनी की कप्तानी में 2014 में भारत को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का मौका मिला था, लेकिन श्रीलंका ने भारत का सपना तोड़ दिया. भारत उस फाइनल मुकाबले को 6 विकेट से हार गया था. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 2011 में वनडे का वर्ल्ड कप भी दिलाया. जबकि 1983 में वेस्टइंडीज जैसी बेहतरीन टीम को हराकर कपिल देव ने अपनी कप्तानी में पहली बार भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था.

रात के 12 बजे के बाद रांची की सड़कों पर लोगों ने मनाया टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न. वीडियो : राजकुमार

रोहित की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाया भारत

इसी साल भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिना एक भी मैच गंवाये फाइनल में जगह बनाया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल मुकाबला हार कर तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने का मलाल रोहित शर्मा को रह गया था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर रोहित शर्मा ने देश के लोगों को खुशी दे दी.

Also Read: पंड्या की बॉल पर सूर्या का वो कैच, जिसने भारत को बनाया टी-20 वर्ल्ड चैंपियन, देखें VIDEO

Also Read: T20 World Cup 2024: 17 साल बाद भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप, धोनी के बाद रोहित ने रचा इतिहास, पीएम मोदी दी बधाई

Also Read: Virat Kohli ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel