Team India Celebrates 2024 T20I World Cup Win: भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीते हुए 29 जून को एक साल पूरा हो गया. बारबाडोस में टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता था. भारतीय टीम इन दिनों टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है, लेकिन इस मौके को इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय खिलाड़ियों ने केक काटकर सेलिब्रेट किया. कामयाबी के सालगिरह वाले इस जश्न के दौरान एक मजेदार पल तब आया जब ऋषभ पंत ने रवींद्र जडेजा को उनके रिटायरमेंट को लेकर हल्के-फुल्के अंदाज में ट्रोल किया.
बीसीसीआई ने इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें दो केक मंगाए गए थे. 1 मिनट 10 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि शुरुआत में कोई भी खिलाड़ी केक काटने के लिए आगे नहीं आ रहा था, क्योंकि विजेता कप्तान रोहित शर्मा वहां नहीं थे. तभी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह ने पहल की, लेकिन जैसे ही यह याद दिलाया गया कि बुमराह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे, तो बुमराह और सिराज ने मिलकर केक काटा. इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को केक खिलाया. इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने बॉलिंग कोच टी दिलीप को भी केक काटकर खिलाया, जो उस समय भी मेन इन ब्लू के साथ थे.
ऋषभ पंत ने जडेजा के लिए मजे
वीडियो के एक मजेदार हिस्से में बुमराह और पंत, जडेजा को हैप्पी रिटायरमेंट कहकर केक खिलाते हैं, जिस पर जडेजा मुस्कुराते हुए सफाई देते हैं कि उन्होंने केवल एक फॉर्मेट को अलविदा कहा है. बता दें कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद जडेजा, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, जबकि रोहित और कोहली अब टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायर हो चुके हैं. हालांकि जडेजा ने पंत की बात पर मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि उन्होंने सिर्फ एक फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया है. इन तीनों के अलावा भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने भी टीम इंडिया के इस पद से इस्तीफा दे दिया था. (Rishabh Pant Trolls Ravindra Jadeja on Retirement.)
In Birmingham, bringing in one-year anniversary of #TeamIndia's T20 World Cup 🏆 Triumph!
— BCCI (@BCCI) June 29, 2025
Core memory 🥹 pic.twitter.com/FUUjbKdnHN
दूसरे टेस्ट में भारत के ऊपर होगा दबाव
इस बीच, भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा. भारत पहला मैच हारकर 0-1 से पीछे है और अब उसकी कोशिश होगी कि वह दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी करे. हालांकि आज तक एजबेस्टन में खेले गए 7 मैचों में भारत को कभी जीत नहीं मिली है, ऐसे में टीम इंडिया और उसके नव नियुक्त कप्तान शुभमन गिल के सामने दोहरी चुनौती होगी.
अब ज्यादा महत्वाकांक्षी हो गए हैं प्रज्ञानानंदा, जल्द से जल्द हासिल करना चाहते हैं ये उपलब्धि
‘सिर्फ एक शतक…’, दूसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल को मिली वार्निंग, संजय मांजरेकर ने इसकी जताई उम्मीद