23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup से बाहर नहीं होगी टीम इंडिया, BCCI ने मीडिया रिपोर्ट को बताया फर्जी

Asia Cup: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने उन सभी मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि भारत एशिया कप में नहीं खेलेगा. सैकिया ने कहा कि इस तरह की कोई बात एशियन क्रिकेट काउंसिल से नहीं की गई है और ये रिपोर्ट काल्पनिक हैं.

Asia Cup: बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के कारण इस साल के एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. हाल की रिपोर्टों में दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को दोनों आयोजनों, अगले महीने श्रीलंका में होने वाला महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप और सितंबर में होने वाला पुरुष एशिया कप से हटने के अपने फैसले के बारे में सूचित किया था. Team India will not be out of Asia Cup BCCI called media report fake

एसीसी से बीसीसीआई ने नहीं की है कोई बात

सैकिया ने इन रिपोर्टों का स्पष्ट रूप से खंडन किया और दावा किया कि बीसीसीआई ने एसीसी आयोजनों के संबंध में ऐसी कोई बातचीत नहीं की है या कोई कदम नहीं उठाया है. बीसीसीआई सचिव ने इन रिपोर्टों को ‘अटकलबाजी और काल्पनिक’ करार दिया. सैकिया ने एएनआई से कहा, ‘आज सुबह से ही हमारे संज्ञान में आया है कि बीसीसीआई द्वारा एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में भाग न लेने के निर्णय के बारे में कुछ खबरें आई हैं. ये दोनों ही एसीसी इवेंट हैं. ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है, क्योंकि अभी तक बीसीसीआई ने एसीसी के आगामी इवेंट के बारे में कोई चर्चा या कोई कदम नहीं उठाया है, एसीसी को कुछ भी लिखना तो दूर की बात है. इस समय हमारा मुख्य ध्यान मौजूदा आईपीएल और उसके बाद इंग्लैंड में होने वाली सीरीज पर है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों ही शामिल हैं.’

एशिया कप का मौजूदा चैंपियन है भारत

उन्होंने कहा, ‘एशिया कप या किसी अन्य एसीसी इवेंट से जुड़ा मामला किसी भी स्तर पर चर्चा के लिए नहीं आया है, इसलिए इस पर कोई भी खबर या रिपोर्ट पूरी तरह से अटकलें और काल्पनिक है. यह कहा जा सकता है कि बीसीसीआई जब भी एसीसी इवेंट पर कोई चर्चा करेगा और कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा, तो मीडिया के माध्यम से इसकी घोषणा की जाएगी.’ भारत एशिया कप का गत विजेता और नामित मेजबान है. 2023 में, भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था और श्रीलंका को भारत के मुकाबलों के लिए तटस्थ स्थल के रूप में चुना गया.

भारत ने एशिया कप के लिए नहीं किया था पाक का दौरा

इस साल की शुरुआत में, पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की, लेकिन भारत ने पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया और अपने सभी मैच दुबई में खेले. ACC का नेतृत्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी करते हैं. पीसीबी के अध्यक्ष, जो पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री के रूप में भी कार्य करते हैं, ने श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा का स्थान लिया. इस पद पर जय शाह भी रह चुके हैं, जो अब आईसीसी के चेयरपर्सन हैं.

ये भी पढ़ें…

IPL 2025: राजस्थान का आखिरी मैच, CSK vs RR में होगा वैभव सूर्यवंशी vs आयुष म्हात्रे, टीमों की नंबर 10 से बचने की लड़ाई

प्लेऑफ से पहले RCB ने चला बड़ा दांव, 6.8 फुट लंबे और रोहित-पांड्या के शिकारी को किया शामिल

‘धोनी से भी…’ गुजरात टाइटंस के कोच को ही गिल पर नहीं भरोसा! कहा- टेस्ट कप्तानी में जम्मेदारी अभी…

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel