27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गम और आंसुओं से भरा मैदान, वेस्टइंडीज ने 65 गेंद में 167 रन बना जीत लिया मैच, लेकिन एक चूक… 

ICC Women's World Cup 2025: भारत में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालिफायर में वेस्टइंडीज ने थाईलैंड को तूफानी अंदाज में हराया. जीत के बावजूद टीम नेट रन रेट में बांग्लादेश से महज 0.013 पीछे रह गई और वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. 20 साल में पहली बार वेस्टइंडीज महिला टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही. इस शानदार जीत के बावजूद मिली हार की वजह से खिलाड़ी अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख सके और मैदान पर ही भावुक हो गए.

ICC Women’s World Cup 2025: आईसीसी का विश्वकप जीतना किसी भी क्रिकेट खेलने वाले देश का सबसे बड़ा सपना होता है. इसके लिए टीमें पूरा प्रयास करती हैं. इसी सिलसिले में भारत में होने वाले एकदिवसीय महिला विश्वकप के लिए क्वालिफायर मुकाबले पाकिस्तान में खेले जा रहे हैं. इसके एक अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज और थाईलैंड की आपस में भिड़ंत हुई. यह मैच वेस्टइंडीज के लिए बेहद अहम था, उसे एक बड़े मार्जिन से जीत जरूरी थी, तभी वह वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर पाती. वेस्टइंडीज ने यह साहसिक कारनाम कर भी दिया, लेकिन एक छोटी सी चूक से वह थाईलैंड के खिलाफ तूफानी रनचेज के बावजूद वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी. टीम आवश्यक नेट रन रेट (NRR) में मामूली बढ़त हासिल करने से चूक गई और बांग्लादेश से पीछे रह गई. इस शानदार जीत के बावजूद मैदान पर गम और निराशा छा गई. वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम 20 वर्षों में पहली बार 50 ओवर के वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने में असफल रही है.

दरअसल पूरा दिन वेस्टइंडीज के लिए उम्मीद और निराशा के बीच झूलता रहा. पाकिस्तान के हाथों बांग्लादेश की हार के बाद वेस्टइंडीज के पास मौका था कि वह थाईलैंड को हराकर अंक तालिका में बांग्लादेश से ऊपर चली जाए. विश्वकप में जगह बनाने के लिए शर्त बस इतनी थी कि थाईलैंड से मिले 167 रन के लक्ष्य को वेस्टइंडीज महिला टीम 10.1 ओवर (61 गेंदों) में हासिल कर लें. ऐसा करने पर उनका नेट रन रेट (NRR) बांग्लादेश से बेहतर हो जाता और वह सीधे वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई कर जातीं. 167 रनों के लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने महिला वनडे इतिहास के सबसे तेज रन रेट (15.50) से 10.5 ओवर में पूरा भी कर लिया. लेकिन जीत के बावजूद वे क्वालिफाई नहीं कर सकीं. यदि उनके पास सिर्फ एक अतिरिक्त गेंद और होती, तो वे अपनी नेट रन रेट में इतना सुधार कर सकती थीं कि बांग्लादेश को पीछे छोड़ देतीं.

Cricket 2025 04 20T103318.034
हार के बाद निराश वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम.

आक्रामक शुरुआत, लेकिन अंत में अधूरा रहा सपना

167 का पीछा करते हुए कप्तान हेली मैथ्यूज और किआना जोसेफ ने धमाकेदार शुरुआत की और पहले तीन ओवर में 45 रन जोड़ डाले. इसके बाद जोसेफ ने चौथे ओवर में चार चौके जड़े, जबकि मैथ्यूज ने अगले ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर टीम को लक्ष्य के समीप ला दिया. हालांकि तभी जोसेफ 12 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गईं और उनकी जगह पॉवर हिटर चिनेल हेनरी क्रीज पर आईं. हेनरी ने आते ही तीसरी ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद मैथ्यूज ने सातवें ओवर में एक और चौका और छक्का लगाते हुए 29 गेंदों में 70 रन बनाए. लेकिन उसी ओवर में उनके आउट होते ही वेस्टइंडीज की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा.

हालांकि हेनरी ने रन गति बनाए रखी, उन्होंने अगले दो ओवर में चार छक्के लगाए और टीम को 10.1 ओवर में 157/3 के स्कोर तक पहुंचा दिया. अब भी एक संभावना बची थी, अगर वेस्टइंडीज अगले ओवर की समाप्ति से पहले स्कोर को 172 तक पहुंचा लेती, तो उनका NRR बांग्लादेश से बेहतर हो सकता था. शेमेन कैंपबेल के रन आउट होने के बाद स्टेफनी टेलर क्रीज पर आईं और पहली गेंद पर सिंगल लेकर हेनरी को स्ट्राइक दी, लेकिन हेनरी अगली ही गेंद पर 17 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद आलियाह एलेन ने चौका और एक सिंगल लेकर स्कोर 162 कर दिया.

अब समीकरण था- पहले एक चौका और फिर एक छक्का लगाकर मैच और वर्ल्ड कप दोनों जीते जा सकते थे. लेकिन स्टेफनी टेलर शायद इस समीकरण से अनजान थीं और अगली गेंद पर ही छक्का मार दिया. इससे मैच तो जीत लिया, लेकिन एक गेंद बाकी रहते मैच खत्म हो गया और वेस्टइंडीज का सपना अधूरा रह गया.

मात्र 0.013 की NRR से चूकी वेस्टइंडीज

बांग्लादेश ने टूर्नामेंट को 6 अंकों और 0.639 की NRR के साथ समाप्त किया, जबकि वेस्टइंडीज के भी 6 अंक थे लेकिन NRR 0.626 रहा. केवल 0.013 के NRR के मामूली अंतर से वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. पाकिस्तान और बांग्लादेश अब उन छह टीमों के साथ महिला वर्ल्ड कप 2025 में हिस्सा लेंगी जो पहले से ही क्वालिफाई कर चुकी हैं. यह पहली बार होगा जब 2005 के बाद वेस्टइंडीज महिला टीम वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी. एक ऐसा अंत, जो हर खेलप्रेमी के लिए यादगार और तकलीफदेह रहेगा.

मिचेल स्टार्क से तुलना पर आवेश खान का रौबदार जवाब, आखिरी लम्हों में मैच बचाने की रणनीति का भी खोला राज

‘हम मैच में पीछे थे, लेकिन…’ ऋषभ पंत ने बताया कैसे जीती LSG, इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट

आवेश खान ने राजस्थान के जबड़े से छीना मैच, लखनऊ की हारती बाजी को ऐसे बचा ले गए

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel