23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL के 5 घातक ‘शिकारी’ गेंदबाज, जाल में फंसे कई दिग्गज बल्लेबाज, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय का नाम

IPL 2025: IPL की असली चमक सिर्फ बल्लेबाजों की बदौलत नहीं, बल्कि उन घातक गेंदबाजों के कारण भी है जो अपनी रफ्तार, सटीकता और चतुराई से मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं. ऐसे में आइए IPL के घातक गेंदबाजों के बारे में जानते हैं.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सिर्फ चौकों-छक्कों का खेल नहीं है, बल्कि गेंदबाजों की चतुराई और धारदार गेंदबाजी भी इस टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ाती है. कई गेंदबाज ऐसे रहे हैं जो बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने से कम नहीं थे. इनकी गेंदों ने बड़े-बड़े सितारों को भी घुटनों पर ला दिया. यह क्रिकेट का वह मंच है, जहां बल्लेबाजों की आतिशबाजी और बड़े-बड़े छक्कों का जबरदस्त नजारा देखने को मिलता है. लेकिन इस लीग की असली चमक सिर्फ बल्लेबाजों की बदौलत नहीं, बल्कि उन घातक गेंदबाजों के कारण भी है जो अपनी रफ्तार, सटीकता और चतुराई से मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं. ये गेंदबाज मैदान पर आते ही बल्लेबाजों के दिलों में खौफ भर देते हैं और अपने जादुई स्पैल से पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा जाता है. आइए जानते हैं उन 5 सबसे घातक गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने IPL में गेंद से ऐसा कहर बरपाया कि बड़े से बड़े बल्लेबाज भी उनकी गेंदों के आगे बेबस नजर आए.

यह भी पढ़ें- IPL से BCCI की होगी अहम बैठक, बीड़ी-सिगरेट, शराब-गुटखा पर लेगा बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें- IPL 2025: KKR vs LSG मैच के शेड्यूल में हो सकता है बदलाव, यह व्यवस्था बनी बड़ा कारण

‘यॉर्कर किंग’ लसिथ मलिंगा

मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए लसिथ मलिंगा ने IPL में अपना ऐसा दबदबा बनाया कि हर बल्लेबाज उनसे खौफ खाता था. उनकी सटीक यॉर्कर इतनी घातक होती थी कि बल्लेबाजों को क्रीज पर खड़ा रहना मुश्किल हो जाता था. IPL इतिहास में उनके नाम 170 विकेट हैं, और डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी को पार पाना किसी के लिए आसान नहीं था. यह खिलाड़ी परिस्थिति के अनुकूल गेंदबाजी करता था. जब धीमी यॉर्कर मारनी हो तब धीमी यॉर्कर मारता था, जब तेज यॉर्कर मार कर बल्लेबाजों के पैर तोड़ना हो तब तेज यॉर्कर मारते थे.

‘रहस्यमयी जादूगर’ सुनील नरेन

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर सुनील नरेन को रहस्यमयी गेंदबाज कहा जाता है. उनकी गेंदबाजी में इतनी विविधता है कि अच्छे से अच्छे बल्लेबाज भी उनकी फिरकी में फंस जाते हैं. उन्होंने 163 विकेट चटकाए हैं और उनकी इकोनॉमी मात्र 6.73 रही है, जो दर्शाता है कि उन्हें खेलना कितना मुश्किल था. ये गेंद को अपने पीछे छुपा कर फेकते थे जिसके कारण बल्लेबाज इनकी गेंद को पढ़ने में नाकाम रहते थे और अपनी विकेट गवा बैठते थे.

‘साइलेंट किलर’ जसप्रीत बुमराह

डेथ ओवर हो या मैच का पहला ओवर यह गेंदबाज अपनी टीम के लिए हमेशा विकेट लेता है. IPL में कोई गेंदबाज सबसे घातक साबित हुआ है, तो वो हैं जसप्रीत बुमराह. मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज ने अपनी तेज गेंदों और सटीक यॉर्कर से IPL में कई यादगार पल दिए हैं. उनकी इकोनॉमी सिर्फ 7.39 रही है और उन्होंने 145 विकेट झटके हैं. खास बात यह है कि उनके पास ऐसा एक्शन है जिसे पढ़ना बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित होता है. टीम को जब भी विकेट कि जरूरत होती है तब ये खिलाड़ी हमेशा सामने खड़ा होता है. इस गेंदबाज के लिए नई गेंद, पुरानी गेंद कैसी भी गेंद हो फर्क नहीं पड़ता.

‘स्लोअर बॉल के मास्टर’ ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो का स्लोअर बॉल का जादू IPL में कई बार देखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज ने बल्लेबाजों को अपनी विविधता से खूब परेशान किया. उनके नाम 183 विकेट दर्ज हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि उनकी गेंदबाजी कितनी प्रभावी थी. डेथ ओवरों में उनकी गेंदों का सामना करना किसी चुनौती से कम नहीं था. सबसे मजेदार बात इनकी सेलिब्रेशन में थी क्युकी ये जब भी विकेट चटकाते थे तो हमेशा डांस कर के सेलिब्रेट करते थे. ब्रावो का यह अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता था.

‘गुगली का उस्ताद’ राशिद खान

राशिद खान की गेंदबाजी में एक रहस्यमय कला छुपी होती है. जो उन्हें IPL के सबसे खतरनाक स्पिनरों में शामिल करती है. उनकी तेज गुगली को समझ पाना बल्लेबाजों के लिए हमेशा मुश्किल रहा है. अब तक 139 विकेट चटकाने वाले इस अफगानी स्पिनर ने अपनी टीम के लिए कई बार गेम-चेंजर साबित होकर IPL के इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ी है.

इनपुट- आशीष राज

यह भी पढ़ें: IPL 2025: एक दो नहीं कुल 13 जगह होगी ओपनिंग सेरेमनी, ये सितारे लगाएंगे तड़का

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel