IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे लोकप्रिय और रोमांचक T20 लीग है. इस लीग में हर सीजन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन लगता है. चाहे वह एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाना हो, एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात हो या फिर IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड हो. इनमें से कई रिकॉर्ड इतने अविश्वसनीय हैं कि उन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद कठिन चुनौती होगी. ऐसे में इस आर्टिकल में IPL के इतिहास में लगभग अटूट रिकॉर्ड्स पर चर्चा करेंगे, जो कि 17 वें सीजन में अभी तक किसी खिलाड़ी ने नहीं तोड़ पाया है. कहा जा सकता है कि ये रिकॉर्ड्स अमर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- IPL के इतिहास में इन 5 गेंदबाजों ने फेंकी सबसे तेज गेंद, 2 भारतीयों का नाम भी शामिल
यह भी पढ़ें- IPL के 5 घातक ‘शिकारी’ गेंदबाज, जाल में फंसे कई दिग्गज बल्लेबाज, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय का नाम
एक सीजन में सबसे ज्यादा रन
यह खिताब विराट कोहली के नाम है. विराट कोहली ने 2016 के सीजन में 16 मैचों में 973 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल थे. T20 फॉर्मेट में लगातार इतने रन बनाना बेहद मुश्किल है. अब तक कोई बल्लेबाज 900 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सका है.
एक पारी में सबसे ज्यादा रन
इस महान रिकार्ड को क्रिस गेल ने अपने नाम दर्ज कराया है. क्रिस गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी. T20 में 175 रन बनाना अविश्वसनीय है, और इसे तोड़ना लगभग नामुमकिन लगता है. ऐसा कोई बल्लेबाज अबतक पूरे IPL में नहीं हुआ जो इस रिकार्ड को तोड़ दे.
एक ओवर में सबसे ज्यादा रन
यह कारनामा किसी बल्लेबाज ने नहीं बल्कि एक भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने किया था. रवींद्र जडेजा ने 2021 में हर्षल पटेल के ओवर में 37 रन बनाए (6, 6, नो-बॉल पर 6, 6, 2, 6, 4). चूंकि एक ओवर में अधिकतम 36 रन ही बन सकते हैं, जब तक कि नो-बॉल न हो, इसे तोड़ना लगभग असंभव है.
सबसे ज्यादा छक्के
जब क्रिकेट में छक्कों कि बात हो और क्रिस गेल का जिक्र ना हो ऐसा मुमकिन ही नहीं है. क्रिस गेल ने आईपीएल में 357 छक्के मारे हैं. उनके सबसे करीब रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स हैं, लेकिन गेल जैसी विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी शायद ही मिले.
सबसे तेज शतक
यहां भी गेल ने ही अपना कब्जा जमा रखा है. क्रिस गेल T20 में बाएं हाथ के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते है. टी20 में 30 गेंदों पर शतक बनाना बेहद मुश्किल है, लेकिन गेले ने यह कारनामा कर के दिखाया है. गेल की इस पारी के रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग नामुमकिन लगता है.
सबसे ज्यादा विकेट
IPL मुख्य रूप से बल्लेबाजों का फॉर्मेट मन जाता है. यहां गेंदबाजों को टीके रहना और विकेट चटकाते रहना बेहद ही मुश्किल है. लेकिन कुछ ऐसे भी गेंदबाज हुए है जिन्होंने यहां भी अपना परचम लहराया है. IPL में चहल व ब्रावो ने जो कीर्तिमान बनाए हैं, उन्हें तोड़ने के लिए किसी गेंदबाज को बहुत लंबे समय तक खेलना होगा. इन दोनों खिलाड़ीयों ने मिलकर 183+ विकेट चटकाए है.
लगातार 3 बार IPL जीतना
यह भी एक अजूबा रिकॉर्ड है, IPL में कई महान कप्तान आए लेकिन किसी ने भी लगातार 3 बार IPL ट्रॉफी नहीं जीती है. अब तक किसी भी टीम ने लगातार 3 बार IPL का खिताब नहीं जीता है. मुंबई इंडियंस (2019, 2020) और चेन्नई सुपर किंग्स (2010, 2011) ने लगातार 2 बार जीता है, लेकिन तीसरी बार जीत पाना बेहद मुश्किल रहा है.
इनपुट- आशीष राज
यह भी पढ़ें- IPL से BCCI की होगी अहम बैठक, बीड़ी-सिगरेट, शराब-गुटखा पर लेगा बड़ा फैसला