24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रैंकबॉल! ‘उन्होंने धोखा दिया’, इंग्लैंड टीम के ऊपर अश्विन ने कसा तंज, इस रणनीति की आलोचना की

R Ashwin on England Innings in IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की, जिससे सभी हैरान रह गए. रविचंद्रन अश्विन ने इसे इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति से पलटी और मजाक उड़ाते हुए इसे 'प्रैंकबॉल' कहा. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड ने सभी को धोखा दिया और अपनी तेज बल्लेबाजी की पहचान से हटकर सुस्त खेल दिखाया.

R Ashwin on England Innings in IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 10 जुलाई से शुरू हुआ. इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अब तक अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध इंग्लैंड टीम ने काफी धीमी बल्लेबाजी की. यानी 2022 के बाद इंग्लैंड के साथ दूसरी बार ऐसा हुआ, जब उन्होंने 100 रन बनाने नें 35 से ज्यादा ओवर लिए. रविचंद्रन अश्विन ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की रणनीति पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने अपनी मूल बैजबॉल सोच से हटकर बेहद धीमी और उलट रणनीति अपनाई, जिसे उन्होंने तंज कसते हुए कहा इंग्लैंड ने सबके धोखा दिया और मजाक करते हुए इस शैली को प्रैंकबॉल करार दिया.

अश्विन ने कहा, “इंग्लैंड के लिए यह दिन शानदार रहा. सबको लगा था कि इंग्लैंड बाजबॉल को जारी रखेगा, लेकिन उन्होंने सबको धोखा दिया और ‘प्रैंकबॉल’ खेला. आमतौर पर वो 4 से 4.5 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाते हैं, लेकिन आज तो वे सिर्फ तीन रन प्रति ओवर के दर से रन बना रहे थे.”

रूट ने खेली शानदार पारी

इंग्लैंड ने भले ही धीमा खेल दिखाया, लेकिन जो रूट ने अपना शतक पूरा किया. टीम रणनीति की आलोचना करते हुए अश्विन ने जो रूट की पारी की सराहना की और कहा, “मैं पहले ही कह चुका था कि जो रूट का रन बनाना टीम के लिए बेहद जरूरी है. समय आने पर वही खिलाड़ी उभरकर सामने आता है. ‘कमथ द मैन, कमथ द ऑवर’ (मुश्किल समय में नेता). उनकी यह पारी टेस्ट क्रिकेट के उस रूप को दर्शाती है, जिसे संरक्षित करने की जरूरत है. रूट की वापसी हुई है.”

पिच में है भारतीय उपमहाद्वीप वाले गुण

अश्विन ने लॉर्ड्स की पिच की तुलना उपमहाद्वीपीय पिचों से करते हुए कहा कि यहां की उछाल और गति में अनिश्चितता दिख रही है. उन्होंने कहा, “अगर आप इस पिच को देखें तो इसमें कुछ हद तक उपमहाद्वीप की प्रवृत्तियाँ नजर आती हैं. आमतौर पर गेंद 60 ओवर के बाद नरम हो जाती है, लेकिन रविंद्र जडेजा की एक बैक ऑफ लेंथ गेंद जो रूट के बल्ले से काफी नीचे लगी. यह बात इंग्लैंड की पहली पारी के पहले दिन ही दिखी, जो कि यहां की सामान्य परिस्थितियों से बिल्कुल अलग है.” उन्होंने यह भी बताया कि कैसे असमान उछाल ने टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को परेशान किया और नितीश रेड्डी की सफलता तथा बेन स्टोक्स की जूझ को इसके उदाहरण के रूप में पेश किया.

रूट के 104 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल 145 रन के साथ समाप्त किया. भारत की ओर से केएल राहुल 53 रन और ऋषभ पंत हाथ में इंजरी के बावजूद 19 रन बनाकर नाबाद लौटे.

6, 4, 4, 2, 6 पोलार्ड ने मचाया कहर, MI ने सुपर किंग्स को हारकर कटाया फाइनल का टिकट

एक T20 मैच में लगे 41 छक्के बने 465 रन, गेंदबाजों की आई शामत, दो अनजान टीमों ने किया करिश्मा

विंबलडन 2025 सेमीफाइनल हार के बाद रिटायर होंगे जोकोविक! जवाब से मची टेनिस दुनिया में मचाई खलबली

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel