Tilak Varma 2nd Century in County Cricket: जहां एक ओर टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में जोर-आजमाइश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ युवा भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने काउंटी चैंपियनशिप में अपने बल्ले से धमाल मचा रखा है. तिलक इस समय इंग्लैंड में हैंपशायर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और अपने पहले ही सीजन में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. काउंटी चैंपियनशिप 2025 के ताजा मुकाबले में उन्होंने नॉटिंघमशर के खिलाफ जोरदार शतकीय पारी खेली, जिससे उनकी टीम को मजबूती मिली है.
तिलक वर्मा ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन 2025 के 47वें मुकाबले में नॉटिंघमशायर के खिलाफ अपनी चौथी ही पारी में दूसरा शतक ठोक दिया. उन्होंने 256 गेंदों में 112 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनकी इस जुझारू पारी की बदौलत हैंपशर ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 367 रन बना लिए और मैच में मजबूत पकड़ बना ली. जॉश टंग, ब्रेट हटन और फरहान अहमद के खिलाफ आसानी से रन बटोरे. लेकिन आउट होने से पहले तिलक ने पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को जमकर निशाना बनाया और घरघोर पिटाई की. आखिरकार तिलक को फ्रेडी मैककैन ने आउट किया.
Tilak Varma doing what he does best. The highlights of his classy century against Nottinghamshire pic.twitter.com/bjFDBo5zUB
— Rothesay County Championship (@CountyChamp) July 25, 2025
इस पारी में उन्होंने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया. तिलक वर्मा जब क्रीज पर आए, उस समय हैंपशर का स्कोर दो विकेट पर 111 रन था. टीम के 173 पर चार विकेट गिर चुके थे, लेकिन तिलक ने कप्तान बिन ब्राउन (28 रन) के साथ मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की. इसके बाद फेलिक्स ऑर्गन (नाबाद 71) के साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए 126 रन जोड़े. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक हैंपशायर ने 6 विकेट पर 367 रन बना लिए हैं, जबकि नॉटिंघमशायर ने पहली पारी 8 विकेट पर 578 रन बनाकर घोषित की थी.
लगातार रनों की बरसात कर रहे हैं तिलक
यह तिलक वर्मा का इस काउंटी सीजन में दूसरा शतक है. उन्होंने इससे पहले अपना डेब्यू मैच एसेक्स के खिलाफ खेला था, जिसमें 241 गेंदों में 100 रन बनाए थे. उस मैच में भी उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए थे. वो मुकाबला ड्रॉ रहा था. दूसरे मैच में वूर्सेस्टर के खिलाफ तिलक ने दो उपयोगी पारियां खेलीं, जिसमें पहली इनिंग में 56 और दूसरी में 47 रन बनाए थे. काउंटी चैंपियनशिप 2025 में अब तक तिलक वर्मा ने हैंपशर के लिए तीन मैचों की चार पारियों में 78.75 की शानदार औसत से कुल 315 रन बना लिए हैं और वह टीम के छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
ये भी पढ़ें:-
पाकिस्तान ने रचा इतिहास, भारत के बाद ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाला बना दूसरा देश
तूफानी गेंद पर पंत का स्टंप उड़ा और फिर गड़ गया, आर्चर ने सेलीब्रेशन में ऐसे मारी लात, देखें वीडियो