24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेड और हेजलवुड ने पलट दी बाजी, पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त

Travis Head and Josh Hazlewood Shines in WI vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने बारबाडोस टेस्ट में वेस्टइंडीज को 159 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पांच विकेट लेकर दूसरी पारी में कहर बरपाया, जबकि ट्रेविस हेड ने दोनों पारियों में अर्धशतक जमाए. हेड को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, अगला टेस्ट 3 जुलाई से सेंट जार्ज में होगा.

Travis Head and Josh Hazlewood Shines in WI vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने बारबाडोस में खेले गए टेस्ट मैच के तीसरे दिन आखिरी सेशन में ही बाजी पलट दी और वेस्टइंडीज को 159 रन से हराकर यादगार जीत दर्ज की. इस जीत के सूत्रधार रहे तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, जिन्होंने अपनी रफ्तार और सटीकता से वेस्टइंडीज की पूरी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. वहीं, बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड ने मुश्किल पिच पर दो अर्धशतक जमाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने. पहले मैच में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच सेंट जार्ज में 3 जुलाई से खेला जाएगा.

तीसरे दिन का खेल जब अंतिम चरण में था तब ऐसा लग रहा था कि मुकाबला चौथे दिन तक जाएगा. वेस्टइंडीज ने सात विकेट गंवा दिए थे, लेकिन शमार जोसेफ और जस्टिन ग्रीव्स टिके हुए थे. ऑस्ट्रेलिया ने अतिरिक्त आधे घंटे का सहारा लिया और इसी दौरान नाथन लायन ने आखिरी दो विकेट लगातार दो गेंदों पर लेकर मैच समाप्त कर दिया. मैच को संक्षिप्त रूप से देखा जाए तो, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 180 पर सिमटा, लेकिन वेस्टइंडीज भी सिर्फ 190 रन ही बना सका. दूसरी पारी में वेस्टइंडीज से फिर कमाल की जरूरत थी, लेकिन हेड, केरी और वेबस्टर की अर्धशतकीय पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने 310 रन बनाए और 301 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में कंगारू गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की टीम 141 रन पर ढेर हो गई. 

हेजलवुड की कहरदार गेंदबाजी

हालांकि असली कहानी जोश हेजलवुड की थी. उन्होंने दूसरी पारी में 12 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट झटके और वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. हेजलवुड ने पहले जॉन कैम्पबेल को विकेट के पीछे कैचआउट कराया और अगली ही गेंद पर ब्रैंडन किंग को भी चलता किया. हैट्रिक गेंद पर रोस्टन चेज से कोई छेड़खानी नहीं करवा सके, लेकिन अगली ही बार में चेज को भी आउट कर दिया. इसके बाद केसी कार्टी को उन्होंने शानदार डिलीवरी पर बोल्ड किया. हेजलवुड ने बेहतरीन बैक ऑफ लेंथ गेंदबाजी की और पिच से मिल रही मदद का भरपूर फायदा उठाया.

ट्रेविस हेड ने खेली उपयोगी पारियां

वहीं बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की. उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक जमाए. पहली पारी में उन्होंने 59 रन बनाए, तो दूसरी पारी में 61 रन की पारी खेली. खास बात यह रही कि यह रन उन्होंने एक चुनौतीपूर्ण पिच पर बनाए जहां गेंद अनियमित उछाल ले रही थी. वेस्टइंडीज ने हेड को जीवनदान दिया जब जस्टिन ग्रीव्स ने उनका आसान कैच स्लिप में छोड़ दिया. यह मैच का सातवां ड्रॉप कैच था. 

ट्रेविस हेड ने इस मौके का फायदा उठाते हुए 77 गेंदों पर अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. हेड के साथ बेउ वेबस्टर ने भी 102 रनों की साझेदारी कर पारी को स्थिरता दी. इसके बाद एलेक्स केरी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में अर्धशतक ठोका और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 310 के एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने दर्शनीय स्ट्रोक्स खेले, जिनमें सीधा छक्का सबसे शानदार रहा. अपने करियर के 58वें टेस्ट मैच में 10वीं बार उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. यह भी अपने आप में एक शानदार उपलब्धि है.

अकेले लड़े शमार जोसेफ

वेस्टइंडीज के लिए एक बार फिर गिरते कैच और असंतुलित गेंदबाजी हार का कारण बने. शमार जोसेफ ने जरूर प्रयास किया पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए. दूसरी पारी में उन्होंने 22 गेंदों में 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 44 रन भी बनाए, लेकिन उनके प्रयास नाकाफी रहे और वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. अंत में, जोश हेजलवुड की क्लासिक टेस्ट गेंदबाजी और ट्रेविस हेड की साहसी बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ी जीत दिलाई, जिससे टीम ने साबित कर दिया कि वह मुश्किल हालात में भी खुद को शीर्ष पर रखने में सक्षम है.

Fact Check: IND vs ENG टेस्ट के दौरान मैदान पर जसप्रीत बुमराह पी रहे थे सिगरेट? ये है वायरल वीडियो का सच

सबको पीछे छोड़ टॉप इंडियन बने प्रज्ञानानंदा, उजचेस कप मास्टर्स जीत कर वर्ल्ड रैंकिंग में चौथा स्थान कब्जाया

वैभव सूर्यवंशी की पारी से इंग्लैंड में मचा हाहाकार, 18 नंबर की जर्सी पहन लगाए बड़े-बड़े छक्के

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel