Travis Head’s 10th POTM in 50 Matches: बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 159 रनों से करारी शिकस्त दी और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस मुकाबले में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा, जहां दोनों टीमों की पहली पारी 200 रन के भीतर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे, इसमें ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. हालांकि, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 190 रन ही बना सकी और सिर्फ 10 रनों की मामूली बढ़त हासिल कर पाई. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार वापसी की और ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर और एलेक्स कैरी की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 310 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 301 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 141 रन पर ढेर हो गई. इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए और नाथन लायन ने दो विकेट लेकर जीत पर मुहर लगा दी. वहीं मैच के हीरो रहे ट्रेविस हेड, जिन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़कर टीम को संकट से बाहर निकाला. दूसरी पारी में कंगारू टीम 61 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, इसी समय उन्होंने 61 रन की शानदार पारी खेली. दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 120 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इसी के साथ हेड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में एक अहम उपलब्धि भी अपने नाम की. वे अब इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 10 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
🚨 HISTORY BY TRAVIS HEAD 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2025
– Travis Head becomes the first Player to win 10 POTM awards in WTC History, he completed the achievement from just 50 Tests. pic.twitter.com/H26PyjXHGq
WTC साइकल में सबसे ज्यादा POTM जीतने वाले खिलाड़ी
ट्रेविस हेड ने अब तक 58 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 50 टेस्ट मैच उन्होंने WTC साइकल में खेले हैं. ट्रेविस हेड दूसरे नंबर पर प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ियों से लगभग दोगुने खिताब जीते हैं. दूसरे नंबर पर बेन स्टोक्स और जो रूट हैं जिन्होंने क्रमशः 54 और 65 मैचों में 5-5 बार यह अवॉर्ड जीता है. वहीं, हैरी ब्रूक ने 22 मैचों में 4 बार, रवींद्र जडेजा ने 40 मैचों में 4 बार, उस्मान ख्वाजा ने 41 मैचों में 4 बार, स्टीव स्मिथ ने 53 मैचों में 4 बार और मार्नस लाबुशेन ने भी 53 मैचों में 4 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड हासिल किया है.
WTC में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हेड
ट्रेविस हेड ने अब तक WTC में 83 पारियों में 3199 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. चौकों की बात करें तो उन्होंने 83 पारियों में 401 चौके लगाए हैं और इस मामले में जो रूट (119 पारियों में 576 चौके), मार्नस लाबुशेन (96 पारियों में 476 चौके) और स्टीव स्मिथ (91 पारियों में 443 चौके) के बाद चौथे नंबर पर हैं. पहले मैच में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच सेंट जार्ज में 3 जुलाई से खेला जाएगा.
‘पिछले कुछ महीनों में…’, इस बात पर गुस्सा हो गए सुनील गावस्कर, सबसे कर डाली ये खुली अपील
भोजपुरी गाना बजा और थिरकने लगे ईशान किशन, लंदन में रिक्शे पर बिहारी बाबू का देसी अंदाज, Video