24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘दो चमत्कार हो गए अब तीसरा होगा’, दुर्घटना के बाद पंत का पहला सवाल, जिस पर सर्जन ने दिया था ऐसा जवाब

Rishabh Pant 1st Question to Surgeon after Injury in 2022: भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद जब मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उनका डॉक्टर से पहले सवाल यही था कि क्या वह फिर से खेल पाएंगे. 30 दिसंबर, 2022 को दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जाते समय पंत ने अपनी कार पर नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई और उन्हें गंभीर चोटें आईं.

Rishabh Pant 1st Question to Surgeon after Injury in 2022: ऋषभ पंत ने 30 दिसंबर, 2022 को दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जाते समय अपनी कार पर नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई और उन्हें गंभीर चोटें आईं. भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद जब मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उनका डॉक्टर से पहले सवाल यही था कि क्या वह फिर से खेल पाएंगे. यह खुलासा प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ दिनशॉ पारदीवाला ने किया जिन्होंने इस भीषण दुर्घटना के बाद इस स्टार क्रिकेटर का इलाज किया था.

पारदीवाला ने डेली टेलीग्राफ से कहा, ‘‘ऋषभ पंत बहुत भाग्यशाली थे कि वे जीवित बच गए. वह वास्तव में बहुत भाग्यशाली थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो उनका दाहिना घुटना उखड़ गया था. उनके दाहिने टखने में भी चोट थी, शरीर पर कई अन्य छोटी-मोटी चोटें थीं. उनकी त्वचा का बहुत ज़्यादा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था.’’ पारदीवाला ने कहा, ‘‘फिर कार से बाहर निकलते समय टूटे हुए कांच के कारण उनकी पीठ की त्वचा का काफी हिस्सा छिल गया. इस तरह की दुर्घटना में मौत का काफी जोखिम होता है.’’

पंत ने हालांकि हार नहीं मानी और अपना जोश और जज्बा बनाए रखा और 635 दिनों के बाद क्रिकेट मैदान पर सफल वापसी की. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम लिखे. पारदीवाला ने कहा कि पंत बहुत भाग्यशाली थे कि उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए उनके दाहिने पैर में रक्त की आपूर्ति बाधित नहीं हुई.

पंत ने सबसे पहले पूछा- क्या मैं दोबारा खेल पाऊंगा?

उन्होंने कहा, ‘‘जब आपका घुटना खिसक जाता है और सभी स्नायुबंधन (Ligaments) टूट जाते हैं, तो तंत्रिका (Nerves) या मुख्य रक्त वाहिका / महाधमनी (Aorta) के भी चोटिल होने की संभावना अधिक होती है. लेकिन इस भीषण दुर्घटना के बावजूद उनकी रक्त वाहिका को चोट नहीं पहुंची, वह बहुत भाग्यशाली था.’’ पारदीवाला ने उस दिन को याद किया जब पंत को मुंबई के अस्पताल में लाया गया था, उनका पहला सवाल था, ‘‘क्या मैं कभी दोबारा खेल पाऊंगा.’’ उनकी मां हालांकि अधिक व्यावहारिक थी जिन्होंने डॉक्टर से पूछा कि ‘‘क्या वह दोबारा चल पाएगा.’’

कई दिन तो अपने से ब्रश भी नहीं कर पाए पंत

पारदीवाला ने बताया कि सर्जरी के बाद कई सप्ताह तक यह युवा क्रिकेटर अपने दांत भी ब्रश नहीं कर पाया था. उन्होंने कहा, ‘‘वह वास्तव में अपने हाथ नहीं हिला सकता था. वे पूरी तरह से सूज गए थे. वह वास्तव में शुरू में अपने दोनों हाथों को हिला नहीं सकता था.’’ धीरे-धीरे वह बिना किसी सहायता के पानी पीने लगा और फिर चार महीने बाद बैसाखी के बिना चलने में कामयाब हो गया. लेकिन सर्जन को इस बात पर संदेह था कि पंत फिर से पेशेवर क्रिकेट खेल पाएंगे.

तीसरा चमत्कार होगा

पारदीवाला ने कहा, ‘‘इस तरह के रोगी अगर चल लेते हैं तो उन्हें खुशी होती है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे थे कि वह फिर से खेल सके. हम बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहे थे और हम पहले यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि वह चल सके.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब हमने सर्जरी के तुरंत बाद इस पर चर्चा की, तो मैंने उनसे कहा कि आप जीवित हैं, आपके अंग बच गए हैं – यह दो चमत्कार हैं. अगर हम आपको प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी दिलाने में सफल होते हैं, तो यह तीसरा चमत्कार होगा.’’ 

पंत जब चलने लगे तो फिर वह बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी चले गए और इसके बाद क्रिकेट में वापसी करने में सफल रहे. 23 मार्च 2024 को उन्होंने आईपीएल से क्रिकेट मैदान पर लौटे. इसके बाद वे भारत की टी20 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य भी रहे. हालांकि इसके बाद काफी समय तक उनके फॉर्म साथ नहीं दिया, हालांकि इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने एक ही मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ते हुए ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए.  

जब सुनील गावस्कर से पड़ी डांट, तब पंत ने अपनाई ये तरकीब, व्हाट्सऐप डिलीट, फोन स्विच ऑफ कर…

‘ICC जैसे टेस्ट क्रिकेट चला रही आगे नुकसान होगा, सचिन हैं गावस्कर-कोहली से बेस्ट’, किसने कहीं ये बातें

गिलक्रिस्ट और युवराज की झलक! 5 साल के बच्चे के शॉट्स देखकर बड़े-बड़े हुए हैरान, Video

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel