23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे वैभव सूर्यवंशी, टीम इंडिया का हुआ ऐलान

Under-19 Indian Team Squad: IPL 2025 में धूम मचाने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी अब अंडर-19 भारतीय टीम का हिस्सा बनकर इंग्लैंड दौरे पर जा रहे हैं. BCCI ने 24 जून से शुरू हो रहे इस दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित की है. वैभव के साथ कप्तान आयुष म्हात्रे की जोड़ी एक बार फिर मैदान में जलवा बिखेरती नजर आएगी.

Under-19 Indian Team Squad: आईपीएल 2025 में अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से सुर्खियों में आए 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी अब एक और बड़े मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं. बीसीसीआई की जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें वैभव का नाम भी शामिल है. यह दौरा 24 जून से 23 जुलाई तक चलेगा, जिसमें भारत अंडर-19 टीम 5 वनडे, 2 मल्टी-डे मैच और एक वॉर्मअप मुकाबला खेलेगी.

भारतीय अंडर 19 टीम की कमान अब आयुष म्हात्रे को सौंपी गई

इस टीम की कमान मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जो खुद भी आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आए थे. वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की जोड़ी आईपीएल में भी छाई रही थी और अब ये दोनों खिलाड़ी भारत की अंडर-19 टीम को इंग्लैंड में जीत दिलाने की जिम्मेदारी संभालेंगे.

राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल डेब्यू करने वाले वैभव ने राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत में इस दौरे के लिए अपनी तैयारी का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था, “अब फोकस इंडिया अंडर-19 टीम के कैंप और इंग्लैंड में जीतने पर है.” इस दौरे से वैभव जैसे युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिलेगा और भविष्य में भारत की सीनियर टीम के लिए खेलने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो सकता है.

भारत की अंडर-19 टीम इस प्रकार है:

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, एम. चवडा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान, विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद इनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह.

यह भी पढ़ें.. MI vs DC: प्लेऑफ में पहुंची मुंबई इंडियंस, दिल्ली को रौंदा; अब दूसरी टीमों की खैर नहीं

यह भी पढ़ें.. वैभव सूर्यवंशी के फोन पर 500 मिस्ड कॉल, 4 दिन तक से बंद रखा मोबाइल, द्रविड़ की चेतावनी

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel