23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

U-19 T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम में धनबाद की बेटी अनंदिता का चयन

Under 19 women's T20 World Cup: झारखंड के धनबाद की रहने वाली अनंदिता किशोर का चयन अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम में हुआ है. वह झारखंड की पहली इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

Under 19 women’s T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. झारखंड के धनबाद की बेटी अनंदिता किशोर (Anandita Kishor) को भी इस टीम में जगह मिली है. अनंदिता अंडर 19 एशिया कप 2024 चैंपियन टीम का भी हिस्सा रही हैं. उनके चयन पर धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने खुशी जाहिर की है और उन्हें बुधवार को सम्मानित करने की योजना बनाई है. अनंदिता झारखंड की पहली इंटरनेशनल क्रिकेटर बन गई हैं. टीम इंडिया को उनसे काफी उम्मीदें होंगी.

निकी प्रसाद करेंगी टीम की कप्तानी

शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारत ने 2023 में अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप का पहला संस्करण जीता था. इस बार टीम की कमान निकी प्रसाद के हाथों में सौंपी गई है. सानिका चालके को उप-कप्तान बनाया गया है. कमलिनी और भाविका अहिरे को टीम में विकेटकीपर के रूप में चुना गया है.महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 16 साल की कमलिनी को 1.6 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा था.

यह भी पढ़ें…

हरलीन देओल के शतक के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 359 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य

भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक जीत, पहले ओडीआई में वेस्टइंडीज चारों खाने चित

अनंदिता को सम्मानित करेगा डीसीए

एशिया कप खेलकर 23 दिसंबर को धनबाद लौटी अनंदिता की इस कामयाबी पर धनबाद क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर की है. यह संघ के लिए दोहरी खुशी है कि अनंदिता का चयन वर्ल्ड कप टीम में किया गया है. संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अनंदिता को सम्मानित करने की पहले ही घोषणा की जा चुकी है. अनंदिता ने धनबाद को गौरवान्वित किया है. उन्होंने अनंदिता के बेहतर भविष्य की कामना की.

3 स्टैंडबाय खिलाड़ियों का भी चयन

हाल ही में भारत ने महिला अंडर-19 टी-20 एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश को 41 रन से हराकर टूर्नामेंट जीता. जी त्रिशा (159 रन) और आयुषी शुक्ला (10 विकेट) टूर्नामेंट में रन और विकेट लेने में क्रमशः टॉप पर रहीं. ये दोनों अंडर-19 टी-20 विश्व कप टीम का भी हिस्सा हैं. अंडर-19 टी-20 विश्व कप 2025 में 16 टीमें भाग लेंगी और इन्हें चार ग्रुप में बांटा जाएगा. भारत को मलेशिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप ए में रखा गया है.

भारत की अंडर19 टीम

निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उपकप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस.
स्टैंडबाय खिलाड़ी : नंदना एस, इरा जे, अनादि टी.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel