24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OMG! 1 ओवर में 45 रन और 43 गेंद में 153, इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका

Usman Ghani Batting Prowess: उस्मान गनी ने तूफानी पारी से क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है. टी10 लीग में अफगानिस्तान के ओपनर ने लंदन काउंटी क्रिकेट के लिए खेलते हुए विल एर्नी के एक ओवर में रिकॉर्डतोड़ 45 रन जड़ दिए. उन्होंने महज 43 गेंदों में नाबाद 153 रन बनाए, जिसमें 17 छक्के और 11 चौके शामिल थे.

Usman Ghani Batting Prowess: अगर कोई बल्लेबाज एक ओवर में छह छक्के लगाए तो अधिकतम 36 रन बनते हैं, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी संभव है. हाल ही में इसका उदाहरण तब देखने को मिला, जब अफगानिस्तान के बल्लेबाज उस्मान गनी ने एक ओवर में 45 रन ठोक डाले और नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया. टी10 लीग में लंदन काउंटी क्रिकेट के लिए खेलते हुए अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज उस्मान गनी ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी. उन्होंने विल एर्नी के एक ही ओवर में 45 रन ठोक डाले, जो गेंदबाज के करियर के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. उस्मान ने सिर्फ 43 गेंदों में नाबाद 153 रन बनाए, जिसमें 17 गगनचुंबी छक्के और 11 चौके शामिल थे.

एक ओवर में बना नया इतिहास 

ECS T10 इंग्लैंड टूर्नामेंट में 1 अगस्त की रात लंदन काउंटी क्रिकेट और गिल्डफोर्ड (London County Cricket vs Guildford) की भिड़ंत हुई. यहां उस्मान गनी ने विल एर्नी के एक ओवर में 45 रन लूट लिए. इसमें दो नो-बॉल और एक वाइड भी शामिल था, जिससे तीन रन एक्स्ट्रा मिले. गनी ने खुद 42 रन बनाए, जबकि बाकी तीन रन अतिरिक्त थे. इससे पहले इस प्रोफेशनल क्रिकेट में एक ओवर में कभी इतने रन नहीं बने थे. (Usman Ghani 45 runs in a over)

गनी का तूफानी शतक, 71 रन से जीता लंदन  

रेयंस पार्क स्पोर्ट्स ग्राउंड में लंदन काउंटी ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में बिना विकेट खोए 226 रन ठोक डाले. गनी ने सिर्फ 43 गेंदों में नाबाद 153 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 17 छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 355.81 रहा. उनके ओपनिंग पार्टनर ईस्माइल बहरामी ने 19 गेंदों में 61 रन जोड़े. 227 रन के लक्ष्य के जवाब में गिल्डफोर्ड की टीम चार विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी और 71 रन से मुकाबला हार गई. उनकी ओर से कोई भी बल्लेबाज पचास का आंकड़ा नहीं छू पाया. यानी वे उस्मान के स्कोर से भी दो रन कम ही बना पाए.

कौन हैं उस्मान गनी?

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के 28 वर्षीय सलामी बल्लेबाज उस्मान गनी ने अब तक 52 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हिस्सा लिया है. उन्होंने साल 2014 में वनडे डेब्यू किया और 2015 में टी20 इंटरनेशनल में कदम रखा. वनडे क्रिकेट में उस्मान गनी ने 17 मैचों में 25.58 की औसत से 435 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 35 मैचों में 25.35 की औसत से 786 रन बनाए हैं और 4 बार अर्धशतक जमाया है. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर उस्मान ने 2023 में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बना ली थी. उनका कहना था कि जब तक सही प्रबंधन और ईमानदार चयन समिति नहीं आएगी, वह वापसी नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें:-

ओली पोप ने आकाशदीप पर साधा निशाना, अंपायर के सामने ही स्लेजिंग की कोशिश, देखें वीडियो

‘ऐसा लगा जैसे मौत को छू लिया’, मैथ्यू हेडेन का डरावना खुलासा, बताया जब भारत में आई मुश्किल

‘मेरा नाम लिया तो केस कर दूंगा’, युवराज सिंह एंड कंपनी के ‘तमाचे’ से तिलमिलाया पाकिस्तान

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel