24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैभव सूर्यवंशी ने तय किया अपना अगला टारगेट, खुद बताया अब इस रिकॉर्ड पर है नजर

Vaibhav Suryavanshi on his innings and next target: भारत अंडर-19 के वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे यूथ वनडे में 52 गेंदों में शतक सहित 143 रन की विस्फोटक पारी खेली. वे यूथ वनडे में सबसे तेज और सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. वैभव ने बताया कि वे एक गलत शॉट पर आउट हो गए और अब उनका अगला लक्ष्य वनडे में दोहरा शतक बनाना है.

Vaibhav Suryavanshi on his innings and next target: भारत अंडर-19 टीम के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ (IND U19 vs ENG U19) चौथे यूथ वनडे में धमाकेदार 143 रनों की पारी खेली. खास बात ये रही कि उन्होंने महज 52 गेंदों में शतक पूरा किया, जो यूथ वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है. इसके साथ ही वे यूथ वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र के शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद वैभव ने अपने अगले लक्ष्य के बारे में बात करते हुए बताया कि वे गलत शॉट लगाकर आउट हो गए, अब उनका अगला मकसद वनडे में दोहरा शतक जमाना है.

बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में वैभव सूर्यवंशी ने अपनी इनिंग के बारे में बात की साथ ही उन्होंने आगे के लक्ष्य के बारे में बात की. 14 साल के वैभव ने कहा, “मुझे पता नहीं था कि मैंने रिकॉर्ड क्रिएट किया है, हमारे टीम मैनेजर अंकित सर ने मुझे बताया.” हाल ही गिल भारत के सीनियर टीम का मैच देखने बर्मिंघम में थे. इसी दौरान सीनियर टीम के कैप्टन गिल ने दोहरा शतक जड़ा. वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि वह भारतीय बल्लेबाज और कप्तान शुभमन गिल से प्रेरणा लेते हैं. उन्होंने कहा कि गिल ने शतक और दोहरा शतक लगाने के बावजूद ढिलाई नहीं बरती और गेम को आगे ले गए.”

वैभव ने अपनी 143 की इनिंग के बारे में कहा कि उनके पास काफी समय बचा था, लेकिन एक ऐसा शॉट खेल बैठे जिसमें वह पूरी तरह केंद्रित नहीं थे और इस कारण उनकी पारी समाप्त हो गई. गिल को लेकर वैभव ने कहा, “मुझे उनसे बहुत प्रेरणा मिली, क्योंकि मैंने उनके खेल को देखा था. 100 और 200 रन बनाने के बाद भी, उन्होंने खेलना जारी रखा और टीम को आगे बढ़ाया. मेरे दिमाग में था कि मैं और अधिक खेल सकता था, क्योंकि मेरे पास बहुत समय बचा था. 20 ओवर बचे हुए थे. एक शॉट ऐसा था, जिसमें मैं अपना 100% नहीं दे पाया, जिसके कारण मैं आउट हो गया. मैं उनकी तरह लंबे समय तक खेलने की कोशिश करूंगा.”

अपने अगले लक्ष्य को लेकर वैभव ने बताया कि वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह अगला मैच पूरा 50 ओवर खेलने का प्रयास करेंगे ताकि टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बना सकें. उनकी पारी पर सभी ने बधाई दी, बाकी तो होटल जाने के बाद पता चलेगा. 14 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, “अगले मैच में ट्राई करूंगा कि 200 करूं अभी और पूरे 50 ओवर खेलूं. जितने मैं रन करूंगा टीम को फायदा मिलेगा. अगले मैच में मैं कोशिश करूंगा पूरा मैच खेलूं, यही मेरा फोकस रहेगा.”

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 14 चौके और 10 छक्के लगाए, लेकिन 143 रन बनाकर बेन मेयस की गेंद पर वह आउट हो गए. इस पारी की बदौलत उन्होंने पाकिस्तान के कामरान गुलाम के सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड तोडा, जिन्होंने 53 गेंद पर 100 रन बनाए थे, जबकि वैभव ने 52 गेंद में इसे पूरा किया. वहीं उन्होंने सबसे कम उम्र में बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो के द्वारा 14 वर्ष और 243 दिन में बनाए गए शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. भारत इंग्लैंड के खिलाफ यह अंडर-19 सीरीज पहले ही जीत चुका है और अब केवल एक मैच बाकी है.

आकाश दीप की गेंद थी बैक-फुट नो-बॉल? जो रूट के विकेट पर उठे सवाल, क्या कहता है ICC का रूल

वैभव सूर्यवंशी की सीनियर टीम में तेजी से होगी एंट्री अगर… रवि शास्त्री ने बताया ये तरीका

रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट पर विराट कोहली का पहला पोस्ट, ‘स्टारबॉय’ गिल के लिए कही ये बात

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel