23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को लेकर राहुल द्रविड़ को सता रहा डर, कहा- नहीं बच सकते

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के युवा क्रिकेटर 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में अपने बल्ले से तहलका मचा दिया है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 35 गेंदों में शतक (38 गेंदों में 11 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 101 रन की पारी) जड़ क्रिकेट जगत को हिलाकर छोड़ दिया है. हर ओर वैभव की ही चर्चा हो रही है. वैभव की तारीफों के पूल बांधे जा रहे हैं. उनकी तूलना कई स्टार क्रिकेटरों से भी होने लगी है. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ को वैभव को लेकर एक डर सताने लगा है. हालांकि उन्होंने कहा, वैभव उससे फिलहाल नहीं बच पाएंगे. तो आइये आपको बताते हैं, आखिर द्रविड़ किस बात को लेकर डरे हुए हैं.

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर जरूरत से ज्यादा फोकस राहुल द्रविड़ नहीं चाहते, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच को बखूबी पता है कि इसे रोकना उनके बस में नहीं है. स्टार स्पोटर्स प्रेस रूम में सूर्यवंशी पर सवालों की बौछार से साबित हो गया कि क्रिकेट जगत कुछ समय तक इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर को अकेले नहीं छोड़ने वाला. उन्होंने कहा कि बिहार के इस युवा खिलाड़ी को रातोंरात मिली स्टारडम से निपटने का तरीका खुद तलाशना होगा. भारत के पूर्व मुख्य कोच द्रविड़ ने कहा, “मुझे लगता है कि अभी कुछ समय उस पर ऐसे ही फोकस रहेगा. लोग उसके बारे में बात कर रहे हैं जिसे मैं रोक नहीं सकता. मैं यहां बातचीत के लिये आया हूं और मुझसे सिर्फ वैभव के बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं.” उन्होंने कहा, “उसके लिये यह चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन रोमांचक भी. मैं कहना चाहता हूं कि इतना ज्यादा फोकस उस पर नहीं करें लेकिन मुझे पता है कि ऐसा होगा नहीं.” उन्होंने कहा, “हमें पता है कि ऐसा होगा और इसलिये इससे निपटने में उसकी मदद कर रहे हैं. भारत में क्रिकेटर होने का यह हिस्सा है. इससे बच नहीं सकते.”

राहुल द्रविड़ ने बताया, सूर्यवंशी क्यों हैं खास

ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल जैसे कई युवा खिलाड़ी तैयार कर चुके भारत के पूर्व अंडर 19 कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि सूर्यवंशी क्यों खास है. उन्होंने कहा, “इस तरह निर्भीक होकर खेलना और हालात का दबाव नहीं लेना खास है. इतनी कम उम्र में ऐसा देखने को नहीं मिलता. उसके पास इतने बेहतरीन शॉट्स भी हैं. वह अभी और निखरेगा. अब टीमें उसके खिलाफ तैयारी के साथ उतरेंगी.”

राहुल द्रविड़ ने सूर्यवंशी की कामयाबी का श्रेय लेने से किया इनकार

राहुल द्रविड़ ने सूर्यवंशी की कामयाबी का श्रेय लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा , “सबसे ज्यादा श्रेय उसी को जाता है. मेरा श्रेय लेना गलत होगा. उसके पिता ने काफी सहयोग किया और राजस्थान रॉयल्स में कई लोग उसके साथ है.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel