Varun Chakaravarthy Life Journey from Films to Cricket: क्रिकेटर्स की जिंदगी के बारे में तभी पता चल पाता है, जब वे ‘स्टार’ बन जाते हैं. उनके संघर्ष और जिंदगी के सफर की यात्रा किस तरह की रही है, वह भी छन-छनकर आती है. अब भारत की चैंपियंस ट्रॉफी के स्टार वरुण चक्रवर्ती की अनोखी और मजेदार यात्रा के बारे उन्होंने खुद ही खुलासा किया है. वरुण चक्रवर्ती भारतीय टीम में आए और 2021 में बाहर भी हो गए, लेकिन किसी को बहुत ज्यादा पता नहीं चला. लेकिन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद जब दोबारा उन्होंने राष्ट्रीय टीम में वापसी की, तो लंबे समय तक याद रखने वाले प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया. लेकिन उनके जीवन का सफर इतना आसान नहीं रहा था.
भारतीय क्रिकेटर वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो ‘कुट्टी स्टोरीज विद ऐश’ पर आए. यहां उन्होंने अपनी संघर्षपूर्ण करियर यात्रा के बारे में खुलकर बात की है. क्रिकेट में सफलता पाने से पहले उन्होंने आर्किटेक्ट, म्यूजिशियन और यहां तक कि फिल्ममेकर जैसे कई क्षेत्रों में हाथ आजमाया था. बातचीत करते हुए 33 वर्षीय स्पिनर वरुण ने बताया उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक आर्किटेक्चरल कंपनी में असिस्टेंट आर्किटेक्ट के रूप में की थी, जहां उनकी सैलरी ₹14,000 से शुरू होकर ₹18,000 तक पहुंची. लेकिन दफ्तर की नौकरी उन्हें ज्यादा समय तक बांध नहीं पाई.

वरुण ने संगीत पर काम करना शुरू किया
फिर उन्होंने संगीत के प्रति अपने प्रेम को दोबारा जगाने की कोशिश की और गिटार बजाना शुरू किया. लेकिन कुछ ही महीनों में उन्हें एहसास हुआ कि यह राह भी उनकी नहीं है. वरुण ने बताया कि वे कभी एक घंटे से ज्यादा गिटार का अभ्यास नहीं कर पाए. ये उन्हें छह से आठ महीने बाद समझ आया कि जब तक कोई कला भीतर से प्रेम बनकर नहीं निकलती, तब तक वह टिक नहीं सकती.
कंस्ट्रक्शन बिजनेस के बाद फिल्मों में आजमाया हाथ
इसके बाद उन्होंने इंटीरियर डिजाइन और कंस्ट्रक्शन का बिजनेस शुरू किया, जो एक साल तक अच्छा चला. लेकिन साइक्लोन वरधा ने उनकी सारी जमा पूंजी खत्म कर दी. उस समय वे 24-25 साल के थे, लेकिन हिम्मत न हारते हुए वरुण ने फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया और बतौर जूनियर आर्टिस्ट काम किया. उन्होंने कहा, “मैं कुछ दोस्तों के साथ शूटिंग पर जाता था. एक दिन एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने पूछा ‘क्रिकेट खेलते हो?’ मैंने कहा कि सिर्फ टेनिस-बॉल क्रिकेट. उसी के बाद मुझे एक फिल्म में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर 600 रुपये रोज की नौकरी मिल गई.” इस बात पर अश्विन ने वरुण से पूछा कि फिलहाल वे एक मैच खेलने का कितना पाते हैं, तो वरुण ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया. “300 यूएसडी” यानी लगभग 25,650 रुपये.

अब हैं भारतीय टी20 टीम के अहम सदस्य
वरुण ने कुछ शॉर्ट फिल्मों का निर्देशन भी किया और स्क्रिप्ट लिखने की कोशिश की, लेकिन खुद ही मानते हैं कि भावनाएं तो सही आती थीं पर स्क्रिप्ट में ढाल नहीं पाते थे. अब क्रिकेट के मैदान पर वरुण चक्रवर्ती ने लंबा सफर तय कर लिया है. 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन, फिर चोटों से जूझना और फिर दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैचों में दो बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. अब हाल ही में दुबई में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में 9 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाना. ये उनकी मेहनत और जज्बे का नतीजा है. वे अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर भारत की सफेद गेंद सीरीज़ के लिए टीम में लौटने को तैयार हैं.
ECB ने ये बहुत गलत किया, दोस्त के अपमान भड़के फारुख इंजीनियर, कहा- उम्मीद है कि वे…
केशव महाराज ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले गेंदबाज