Viral Video: टीम इंडिया ने दुबई में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत पहला देश बन गया है जिसने तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की इस यादगार जीत के बाद का एक खास वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद शमी की मां से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं.
विराट ने मोहम्मद शमी की मां के पैर छुए ❤️❤️
— Shekhar (@Shekharcoool5) March 9, 2025
pic.twitter.com/SV9Ocu1WLJ
कोहली का भावुक अंदाज
वीडियो में दिख रहा है कि मोहम्मद शमी अपनी मां के साथ खड़े हैं और फिर वे उन्हें विराट कोहली से मिलवाते हैं. शमी की मां को देखकर विराट कोहली बेहद खुश हो जाते हैं और थोड़ा भावुक भी नजर आते हैं. कोहली ने आदरपूर्वक शमी की मां के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद कोहली और शमी के बीच भावुक गले लगने का दृश्य भी देखने को मिला.