27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवनीत कौर की फोटो लाइक कर फंसे विराट, फिर आई सफाई, इसे बताया जिम्मेदार

Virat Kohli: विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट से अभिनेत्री अवनीत कौर के एक फैन पेज की फोटो लाइक होने पर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई विवाद बढ़ने पर कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए सफाई दी और इसे एल्गोरिदम की गलती बताया.

Virat Kohli: स्टार की हर एक गतिविधि पर उनके फैंस की नजर रहती है. वे कहां जा रहें हैं, क्या खा रहे हैं, किसके साथ रिलेशन में हैं या फिर सोशल मीडिया पर क्या कर रहे हैं. ऐसा ही मामला विराट कोहली से घट गया. उन्होंने पिछले दिनों एक सफाई पेश की, लेकिन शुरुआत में किसी को कुछ समझ नहीं आया. लेकिन विराट की सफाई के बाद मामला खुलने लगा. दरअसल विराट कोहली के अकाउंट से अवनीत कौर के एक फैन पेज की फोटो लाइक कर दी गई थी, जिस पर कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर अपनी बात रखी. 

यह मामला 2 मई को सामने आया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें फैन्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ इसे तकनीकी गलती बता रहे थे, जबकि कुछ ने इसके पीछे मंशा को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए. कुछ यूजर्स ने इस पोस्ट में विराट की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को भी टैग किया. भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर मचे हलचल पर सफाई दी है, जब उनकी आधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल को अभिनेत्री अवनीत कौर के एक फैन पेज की पोस्ट पर ‘लाइक’ करते हुए देखा गया. 

विवाद के बीच विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए सफाई दी और इसे एल्गोरिदम की गलती बताया. उन्होंने लिखा, “मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि जब मैं अपना फीड क्लियर कर रहा था, तो एल्गोरिदम की वजह से यह इंटरैक्शन गलती से हो गया होगा. इसके पीछे कोई इरादा नहीं था. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस पर अनावश्यक कयास न लगाएं. आपके समझदारी के लिए धन्यवाद.”

Image 6
विराट कोहली की इंस्टाग्राम स्टोरी. इमेज-स्क्रीनशॉट

जिस दिन यह मामला सामने आया उस दिन अनुष्का जन्मदिन था. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा विवाहित हैं. दोनों ने 2017 में इटली में शादी की थी. दोनों के एक बेटी वामिका और बेटा अकाय हैं. विराट और अनुष्का अपने बच्चों को लाइम लाइट से दूर रखना चाहते हैं, इसलिए हाल ही में उनके लंदन में बसने की खबरें भी आई थीं. फिलहाल विराट आईपीएल में व्यस्त हैं. IPL 2025 में विराट शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अब तक 10 में से 7 मैच जीते हैं और अंक तालिका में मुंबई इंडियंस के साथ बराबरी पर है, हालांकि नेट रन रेट के कारण दूसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं विराट कोहली इस सीजन में अब तक 443 रन बना चुके हैं. वे शनिवार 3 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ बेंगलुरु में एक अहम मुकाबले में मैदान में उतरेंगे. 

इन्हें भी पढ़ें:-

IPL 2025 के तुरंत बाद शुरू होगी ये T20 लीग, सूर्यकुमार, श्रेयस और शिवम दुबे होंगे हिस्सा

राशिद खान का करामाती कैच, उल्टा दौड़े-गिरे-फिसले, लेकिन गेंद नहीं छोड़ी, ट्रेविस हेड को किया चलता, देखें Video

‘एक बिहारी सब पे भारी’, वैभव सूर्यवंशी के पास विराट कोहली से भी ज्यादा बैट! नितीश राणा के साथ बातचीत हुई वायरल, देखें Video

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel