27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होगा विराट कोहली और रोहित शर्मा के भाग्य का फैसला, अगरकर ने बताया

Champions Trophy: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन का दबाव होगा. इस टूर्नामेंट के बाद उनके भविष्य पर फैसला किया जाएगा. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इसके संकेत दिए हैं.

Champions Trophy: विराट कोहली और रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भविष्य को लेकर अनिश्चितता बढ़ती जा रही है. ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद दोनों सीनियर भारतीय बल्लेबाजों की काफी आलोचनाए हुई हैं. उनके हालिया प्रदर्शनों ने यह बहस छेड़ दी है कि क्या वे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. हालांकि, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर इस मामले पर बीसीसीआई के रुख पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन उन्होंने पुष्टि की कि आईसीसी टूर्नामेंट के बाद उनके भाग्य का फैसला किया जाएगा.

रोहित-विराट पर अगरकर ने क्या कहा

अगरकर ने शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा के बाद कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी में एक महीना बाकी है. इन खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद हम देखेंगे. हमारे पास बैठकर यह आकलन करने के लिए थोड़ा और समय है कि हर कोई कहां है. सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि हम यह भी देखेंगे कि आगे कहां जा रहे हैं. लेकिन फिलहाल, हमारा ध्यान वनडे क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी पर है.’

यह भी पढ़ें…

गंभीर और रोहित के बीच है मतभेद! चैंपियंस ट्रॉफी टीम में इस खिलाड़ी को शामिल करना चाहते थे कोच

भविष्य का कप्तान हैं Shubman Gill! चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बने उपकप्तान, अजीत अगरकर की टिप्पणी ने किया इशारा

रोहित-कोहली के खराब फॉर्म से टीम इंडिया चिंतित

भारत लंबे समय से इस स्थिति से जूझ रहा है कि नई पीढ़ी के खिलाड़ी कोहली और रोहित से जिम्मेदारी कब और कैसे लेंगे. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ महीनों में सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन यह दर्शाता है कि बदलाव जल्द होने वाला है. भारत को पिछले साल घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

इंग्लैंड दौरे पर रोहित-कोहली का खेलना संदिग्ध

टेस्ट क्रिकेट में इस खराब प्रदर्शन ने आलोचकों और विशेषज्ञों के बीच इस बात पर चर्चा भी शुरू कर दी है कि क्या रोहित और कोहली जून में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल होंगे. उसी समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र शुरू होगा. अब ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी वह मंच होगा, जहां खिलाड़ियों का प्रदर्शन, उनके आकलन के लिए मायने रखेगा. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी वही टीम रखी है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel