23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट और रोहित के मैदान में वापसी पर सस्पेंस, BCCI को अब भी है मंजूरी इंतजार

Virat Kohli and Rohit Sharma Comeback: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है, हालांकि वे वनडे खेलना जारी रखेंगे. भारत को 17 अगस्त से बांग्लादेश में तीन वनडे और तीन टी20 खेलने हैं, लेकिन मौजूदा राजनीतिक हालात के चलते यह दौरा संकट में है. अब उनके कमबैक मैच को लेकर संशय पैदा हो गए हैं.

Virat Kohli and Rohit Sharma ODI Comeback in Suspense: टी20 क्रिकेट के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड दौरे से पहले दोनों दिग्गजों ने 5 दिन के अंदर ही इसका ऐलान किया. हालांकि कोहली और रोहित ने वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखा है. क्रिकेट प्रशंसक उनके मैदान पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं. भारत को 17 अगस्त से बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं, लेकिन वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए इस दौरे का आयोजन अब मुश्किल नजर आ रहा है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने कहा है कि भारत के खिलाफ आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी सरकार के फैसले का इंतजार कर रहा है.

हालांकि, BCB अध्यक्ष को उम्मीद है कि अगर वे अगस्त में भारत की मेजबानी नहीं कर सके, तो भविष्य में इस सीरीज का आयोजन जरूर किया जाएगा. अमीनुल ने सोमवार (30 जून) को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में आयोजित 19वीं बोर्ड बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, “हमारी BCCI से सकारात्मक बातचीत चल रही है. यह जरूरी नहीं कि सीरीज अगस्त या सितंबर में ही हो, हम यह देख रहे हैं कि इसे कैसे किया जा सकता है. अगर अभी नहीं हो पाती है, तो किसी और उपयुक्त समय पर होगी. वे (BCCI) अपनी सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.” (BCCI awaits Government Approval). विराट कोहली और रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आए थे. अगर सीरीज में देरी होती है, तो उनकी वापसी में देरी हो सकती है.

125 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, एक ही मैच में ट्रिपल सेंचुरी के साथ आए चार शतक, पहाड़-सा बना स्कोर

साइमन टॉफेल के साथ BCB का करार

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार एक और अहम फैसले में, BCB ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर साइमन टॉफेल को बांग्लादेश में अंपायर शिक्षा कार्यक्रम का नेतृत्व करने के लिए तीन साल के अनुबंध पर नियुक्त किया है. अमीनुल ने कहा, “हम साइमन के साथ अनुबंध लगभग अंतिम चरण में ला चुके हैं, और वह अपनी टीम के साथ हमारे अंपायरों को प्रशिक्षित करेंगे.”

BPL का अगला सीजन दिसंबर-जनवरी में हो सकता है

BCB ने यह भी बताया कि वे बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) का अगला संस्करण दिसंबर-जनवरी में आयोजित करने की योजना बना रहे हैं. बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि BPL के लिए एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को शामिल किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक बोर्ड कुछ प्रमुख स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों से बातचीत कर रहा है. आगामी संस्करण से BPL का नया चक्र शुरू होगा और फ्रेंचाइजियों को बोर्ड के साथ पांच साल के अनुबंध पर शामिल किया जाएगा.

भारतीय टीम में है दूसरा शेन वॉर्न, जिसे ग्रेग चैपल ने बताया वर्तमान क्रिकेट में का कलाई बेस्ट स्पिनर

IND vs ENG 2nd Test: बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा फायदा? एजबैस्टन की पिच रहेगी ऐसी; क्रिस वोक्स ने बताया

OMG लौट आए स्टेन और वार्न! उसी तेजी और टर्न से उड़े स्टंप्स-बिखरी गिल्लियां, गेंदों से बरपा कहर; विश्वास करना मुश्किल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel