Virat Kohli T20I Retirement: विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संन्यास से वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दे दी है. उन्होंने बातचीत में कहा कि अगर टीम इंडिया के साथ ऐसा कुछ होता है, तो वो संन्यास से एक मैच के लिए वापसी कर सकते हैं. विराट कोहली ने वो कौन सी शर्त रख दी है, उसे आपको यहां बताने वाले हैं.
ओलंपिक खेलने के लिए रिटायरमेंट से वापस नहीं आऊंगा : कोहली
विराट कोहली से जब ओलंपिक और टी20 अंतरराष्ट्रीय में संन्यास से वापसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- “मैं ओलंपिक खेलने के लिए रिटायरमेंट से वापस नहीं आऊंगा.” कोहली ने कहा- “अगर भारतीय टीम 2028 के ओलंपिक फाइनल में पहुंचती है, तो फिर मैं शायद सिर्फ उस एक मैच के लिए रिटायरमेंट से वापस आने के बारे में सोचूं. एक ओलंपिक मेडल जीतना काफी शानदार होगा. दरअसल विराट कोहली इंडियन स्पोर्ट्स समिट में बातचीत करते हुए ये बात कही.”
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद कोहली ने कहा था टी20I को अलविदा
विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी थी. कोहली ने आखिरी टी20I 29 जून 2024 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया था. भारत ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया था. विराट कोहली ने 59 गेंदों का सामना किया था, जिसमें 6 चौके और दो छक्के जमाए थे. कोहली के अलावा अक्षर पटेल ने 47 रनों की पारी खेली थी. शिवम दूबे ने 16 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए थे. उस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में केवल 169 रन ही बनाने दिया. अफ्रीका के 8 विकेट भारत ने चटकाए थे.