23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान में Virat Kohli के फैंस ने मनाया जश्न, अकाय के जन्म पर बांटी मिठाइयां, वीडियो वायरल

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली(Virat Kohli ) दूसरी बार पापा बने हैं. उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है. वहीं पाकिस्तान में मौजूद विराट कोहली के समर्थकों ने भी इसका जश्न मनाया. कोहली के समर्थकों ने पाकिस्तान में मिठाइयां बांटकर विराट की बेटे के जन्म की खुशी मनाई.

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली(Virat Kohli ) दूसरी बार पापा बने हैं. उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है. इसकी जानकारी अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दिया है. अनुष्का और विराट के बेटे का जन्म 15 फरवरी को हुआ. विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अपने बच्चे अकाय के जन्म की घोषणा की. जहां अनुष्का की प्रेग्नेंसी की अफवाहों की पुष्टि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट में की थी, वहीं कोहली ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि अकाय 15 फरवरी को इस दुनिया में आए थे. जहां पूरे भारत में विराट और अनुष्का के बेटे के जन्म पर जश्न मनाया गया, वहीं पाकिस्तान में मौजूद विराट कोहली के समर्थकों ने भी इसका जश्न मनाया. कोहली के समर्थकों ने पाकिस्तान में मिठाइयां बांटकर विराट की बेटे के जन्म की खुशी मनाई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से आई एक वीडियो काफी तेजी से वायरल होने लगी.

अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर मैसेज कर दी खुशखबरी

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर अपने चाहने वालों को खुशखबरी दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया. हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय कृपया हमारी गोपनीयता का सम्मान करें. प्यार और आभार, विराट और अनुष्का.

विराट-अनुष्का को मिल रही बधाइयां

बेटा होने की खुशखबरी जैसे ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर की, उन्हें बधाई देने वालों की बाढ़ आ गई. सोशल मीडिया पर विराट-अनुष्का के फैंस लगातार मैसेज कर रहे हैं और बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

एबी डिविलियर्स ने पहले कर दिया था खुलासा

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने पहले ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर खुलासा कर दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था कि विराट कोहली बहुत जल्द दूसरी बार पापा बनने वाले हैं. विराट कोहली के दोस्त डिविलियर्स ने फैन्स को बताया था कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर दूसरा बच्चा आने वाला है. एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल में विराट कोहली से हुई बातचीत का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से दूर रहने का जब फैसला किया, तो उन्होंने विराट से बात की थी. एबी ने उस समय बताया था कि विराट कोहली ठीक हैं और अपने परिवार के साथ हैं.

2021 में वामिका का हुआ था जन्म

मालूम हो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी हुई थी. जबकि 11 जनवरी 2021 को विराट-अनुष्का की पहली बेटी वामिका का जन्म हुआ था. जब वामिका होने वाली थी, तब भी विराट कोहली ने कुछ दिनों की छुट्टी ली थी. अपने पहले बच्चे की जानकारी दंपत्ति ने बहुत पहले से ही सोशल मीडिया में साझा करना शुरू कर दिया था. लेकिन इस बार अब तक कोई भी जानकारी साझा नहीं की है.

लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं विराट कोहली

विराट कोहली लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार टेस्ट मैच 3 जनवरी 2024 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. जबकि आखिरी वनडे उनका वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला था. उसके बाद से कोहली छुट्टी पर चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले बीसीसीआई ने भी उनकी छुट्टी को लेकर बताया था कि कोहली की वापसी कब होगी, इसकी जानकारी नहीं है. मालूम हो जब वामिका का जन्म होने वाला था, तब भी विराट कोहली कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर थे. वामिका के जन्म के कोहली दोबारा टीम से जुड़े थे.

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel