22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिता के निधन के बाद भी मैच खेलते रहे विराट कोहली, 90 रन बनाने के बाद किया अंतिम संस्कार

Virat Kohli: विराट कोहली बनने के जो समर्पण चाहिए, वह कम ही लोगों को पता होगा. बात 2006 की है, जब विराट रणजी ट्रॉफी का एक मैच खेल रहे थे और उनके पिता के निधन की खबर मिली. इतने बड़े दुख के बाद भी उन्होंने पहले अपने टीम के लिए अपना कर्तव्य पूरा किया.

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल बाद फिर से रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं. यह वही रणजी ट्रॉफी है, जिसमें कोहली ने क्रिकेट के प्रति अपना अभूतपूर्व समर्पण दिखाया है. अपने पिता के निधन की खबर सुनने के बाद भी कोहली ने क्रीज पर रहकर रन बनाने का काम चुना. उन्होंने दिल्ली के लिए कर्नाटक के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में 90 रनों की पारी खेली थी. आउट होने के बाद विराट ने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया था. यह घटना उनके क्रिकेट के प्रति समर्पण को दर्शाता है.

2006 रणजी ट्रॉफी के दौरान विराट के साथ हुई थी अनहोनी

वह विराट कोहली के क्रिकेट करियर की शुरुआत थी. 2006 में कर्नाटक के खिलाफ दिल्ली का महत्वपूर्ण मैच चल रहा था. विराट कोहली मध्यक्रम में 40 रन बनाकर खेल रहे थे, तब उनको खबर मिली की उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कोहली से टीम को काफी उम्मीदें थीं. पिता के निधन से वह काफी दुखी थी, लेकिन उन्होंने अपनी पारी बरकरार रखने का फैसला किया. वह 90 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें…

Champions Trophy ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे रोहित शर्मा, PCB को लगी मिर्ची

रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे रोहित शर्मा, मुंबई ने रणजी ट्रॉफी टीम का किया ऐलान

विराट की पारी से दिल्ली ने मैच कराया था ड्रॉ

पहली पारी में कर्नाटक के 446 रन के जवाब में दिल्ली ने 14 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए. दिल्ली की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई थी. तब विराट कोहली क्रीज पर आए और एक छोर को थामे रखा. उन्होंने 238 गेंद का सामना किया और 90 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. पुनित बिष्ट ने उस मैच में 156 रन बनाएऔर मैच को ड्रॉ कराने में दिल्ली की मदद की, क्योंकि कर्नाटक के खिलाफ दिल्ली को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला.

13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में विराट की वापसी

13 साल बाद एक बार फिर विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी हो रही है. वह दिल्ली की ओर से 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ मैदान पर खेलते दिखेंगे. कोहली ने दिल्ली के लिए 23 रणजी ट्रॉफी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.77 की औसत से 1574 रन बनाए हैं. इस घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने 5 शतक जड़े हैं. 2009-10 सीजन में उन्होंने 93.50 की शानदार औसत से सिर्फ तीन मैचों में 374 रन बनाए थे.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel