24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाचा विराट के बाद भतीजा भी उतरेगा मैदान पर, सहवाग के बेटों के साथ दिल्ली में मचाएगा धमाल

Virat Kohli nephew Aryaveer Kohli in Draft for DPL: विराट कोहली के भतीजे, 15 वर्षीय आर्यवीर कोहली, 5 जुलाई को होने वाली दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) की नीलामी के ड्राफ्ट में शामिल किए गए हैं. वह विराट के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे हैं और लेग स्पिनर के रूप में खेलने उतरेंगे. उनके साथ वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर और वेदांत सहवाग भी इस ड्राफ्ट का हिस्सा हैं.

Virat Kohli nephew Aryaveer Kohli in Draft for DPL: विराट कोहली का नाम क्रिकेट की दुनिया में शायद ही अनजान हो. उनका क्रिकेट, उपलब्धियां और मैदान पर उजाले जैसी मौजूदगी ने 2008 से ही सभी प्रशंसकों को दीवाना बनाया है. अब उनके भतीजे भी मैदान पर उतरने वाले हैं. 15 वर्षीय आर्यवीर कोहली विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे हैं. उन्हें 5 जुलाई को होने वाली दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) की नीलामी के लिए तैयार किए गए शुरुआती ड्राफ्ट में शामिल किया गया है. वह एकमात्र क्रिकेट दिग्गज का रिश्तेदार नहीं हैं जो इस ड्राफ्ट में शामिल हुए हैं. आर्यवीर कोहली के साथ ही वीरेंद्र सहवाग के दोनों बेटे आर्यवीर सहवाग और वेदांत सहवाग भी इसमें हिस्सा लेंगे. 

आर्यवीर कोहली को कैटेगरी ‘सी’ में रखा गया है, क्योंकि उन्होंने पिछली सीजन दिल्ली अंडर-16 टीम में रजिस्टर्ड खिलाड़ी के रूप में हिस्सा लिया था. दिल्ली क्रिकेट में रजिस्टर्ड खिलाड़ी वही माने जाते हैं जो अंतिम 30 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल होते हैं. आर्यवीर एक लेग स्पिनर हैं और वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में विराट कोहली के बचपन के कोच राज कुमार शर्मा की देखरेख में ट्रेनिंग लेते हैं. आर्यवीर अब तक चाचा के साथ आरसीबी की जर्सी में नजर आए थे, अब वे खुद भी क्रिकेट में चौके छक्के लगाते दिखाई देंगे.

सहवाग के बेटे भी लेंगे हिस्सा

पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बेटे 17 वर्षीय आर्यवीर सहवाग का नाम भी इस ड्राफ्ट में है. आर्यवीर ने दिल्ली अंडर-19 की ओर से खेलते हुए मेघालय के खिलाफ 297 रन की शानदार पारी खेली थी. उन्हें कैटेगरी ‘बी’ में रखा गया है. उनके छोटे भाई, 15 वर्षीय वेदांत सहवाग, जो एक ऑफ स्पिनर हैं और दिल्ली अंडर-16 टीम के लिए खेल चुके हैं, उन्हें भी इसी श्रेणी में शामिल किया गया है.

Image 375
वीरेंद्र सहवाग और उनके बेटे आर्यवीर. इमेज- सोशल मीडिया.

लीग में 8 टीमें लेंगी हिस्सा

इस साल DPL में आठ टीमें भाग लेंगी. नई टीमें आउटर दिल्ली और न्यू दिल्ली फ्रेंचाइजी होंगी, जो पहले से मौजूद छह टीमों, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, वेस्ट दिल्ली लायंस, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज, पुरानी दिल्ली 6 और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के साथ खेलेंगी. पिछले साल, ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ को रोमांचक मुकाबले में तीन रन से हराकर DPL का उद्घाटन संस्करण जीता था.

DPL ने दिए कई स्टार

पहले सीजन में कई नए सितारे उभरे, जैसे प्रियांश आर्य और दिग्वेश राठी, जिन्हें आईपीएल में मोटा कॉन्ट्रैक्ट मिला और उन्होंने अपने-अपने फ्रेंचाइजी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन भी किया. प्रियांश आर्य ने एक DPL मुकाबले में एक ओवर में छह छक्के जड़कर 50 गेंदों पर 120 रन बनाए थे. इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें 3.80 करोड़ रुपये का आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिला. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 की रनर-अप टीम पंजाब किंग्स के लिए 475 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले राठी ने 13 मैचों में 14 विकेट झटके.

IPL खेल चुके क्रिकेटर को पाकिस्तान ने बनाया कोच, टेस्ट क्रिकेट में लेगा गिलेस्पी की जगह

कभी 600 रूपये के लिए फिल्मों में काम करता था यह क्रिकेटर, अब है चैंपियन ऑफ चैंपियंस

‘हैप्पी रिटायरमेंट’, ऋषभ पंत ने जडेजा को दीं ‘शुभकामनाएं’, टीम इंडिया की विश्वकप जीत का मना जश्न, Video

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel