24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर की टीम और कोच के साथ प्रैक्टिस, रणजी ट्रॉफी में Virat Kohli बल्ले की सुस्ती दूर करने उतरेंगे!

Virat Kohli: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली रेलवे के खिलाफ अपनी घरेलू टीम के आगामी रणजी ट्रॉफी मैच में हिस्सा लेने के लिए सोमवार रात दिल्ली पहुंचे. कोहली मंगलवार सुबह अपनी काली पोर्श एसयूवी में अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे और दिल्ली के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग की.

Virat Kohli: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली रेलवे के खिलाफ अपनी घरेलू टीम के आगामी रणजी ट्रॉफी मैच में हिस्सा लेने के लिए सोमवार रात दिल्ली पहुंचे. दिल्ली का सामना गुरुवार 30 जनवरी से 2 फरवरी तक अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी सीजन के एलीट ग्रुप डी मैच में रेलवे से होगा. कोहली मंगलवार सुबह अपनी काली पोर्श एसयूवी में अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे और दिल्ली के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग की. इंटरनेट पर वायरल हो रहे कई वीडियो में कोहली को फिरोज शाह कोटला मैदान में ट्रेनिंग करते देखा जा सकता है.

विराट कोहली नौ बजे दिल्ली  के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे. वे काफी समय बाद अपने गृह राज्य की टीम से मिले. इस दौरान उन्होंने टीम के साथियों के साथ अभ्यास करते हुए करीब 15 मिनट तक फुटबॉल खेला. दिल्ली के लगभग सभी खिलाड़ी संभवतः पहली बार विराट के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर रहे हैं. युवा खिलाड़ी उन्हें अपने बीच पाकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. विराट की सुरक्षा के लिए खिलाड़ियों ने घेरा बनाकर रखा था. डीडीसीए के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने इस प्रैक्टिस सेशन का नेतृत्व किया. 

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक लगा चुके हैं. अब 2012 के बाद वे एकबार फिर रणजी में उतर रहे हैं. उन्होंने पिछले 12 वर्षों में रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेला है. दिल्ली के लिए प्रीमियर घरेलू प्रतियोगिता में उनका आखिरी प्रदर्शन 2012 में मोहन नगर, गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ था. कोहली को सोमवार को आखिरी ग्रुप स्टेज मैच के लिए दिल्ली की रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया था. वह आयुष बदोनी के नेतृत्व में खेलेंगे. गर्दन में मोच के कारण विराट सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे.

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के लिए खेला, लेकिन बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने पहली पारी में 10 गेंदों पर 1 रन और दूसरी पारी में 17 रन बनाए और फिर रवींद्र जडेजा ने वापस पवेलियन भेज दिया. ऋषभ इस मैच में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. 

रेलवे के खिलाफ दिल्ली की टीम

आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाईं, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल, गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत, जितेश सिंह.

न्यूजीलैंड की अमेलिया केर ने रचा इतिहास, जीता आईसीसी का सबसे बड़ा सम्मान

भारत और इंग्लैंड के बीच 3rd टी20 मैच आज, जानें पिच और मौसम का हाल और कहां देख सकेंगे लाइव मैच

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel