Virat Kohli Retires: भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक और आंकड़ों के हिसाब से सबसे सफल टेस्ट कप्तान के प्रति सम्मान, आदर और प्यार की बाढ़ आ गई. 36 साल की उम्र में, कोहली ने 123 टेस्ट में 9,230 रन बनाने के बाद खेल के सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कह दिया. कोहली की पत्नी, बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), जो अक्सर मैचों के दौरान उनके साथ मौजूद रहती हैं, ने उनके टेस्ट रिटायरमेंट को याद करते हुए एक भावनात्मक संदेश लिखा. इंस्टाग्राम पर अनुष्का ने अपने पति के लिए एक भावपूर्ण संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने सफल क्रिकेटर बनने के पीछे कोहली की भूमिका पर अधिक जोर दिया. I will remember those tear wife Anushka Sharma emotional post after kohli retirement
मैं उसे याद रखूंगी, जिन संघर्षों को दुनिया ने नहीं देखा : अनुष्का
अनुष्का शर्मा ने लिखा, ‘वे रिकॉर्ड और उपलब्धियों के बारे में बात करेंगे, लेकिन मैं उन आंसुओं को याद रखूंगी जो आपने कभी नहीं दिखाए, उन संघर्षों को जो किसी ने नहीं देखा और खेल के इस प्रारूप को आपने जो अटूट प्यार दिया. मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया. प्रत्येक टेस्ट सीरीज के बाद, आप थोड़े समझदार और थोड़े विनम्र होकर लौटे और आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.’
विराट के संन्यास से अनुष्का हैरान
अनुष्का ने इस बात पर भी आश्चर्य व्यक्त किया कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से इतनी जल्दी संन्यास ले लिया. अनुष्का ने आगे लिखा, ‘किसी तरह, मैंने हमेशा सोचा था कि आप सफेद कपड़ों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की सुनी और इसलिए मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि मेरा प्यार, आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है.’ अनुष्का भारत के मैचों में अक्सर मौजूद रहती हैं और कोहली ने अक्सर अपने शतक अपनी पत्नी को समर्पित किए हैं.
भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं कोहली
कोहली के संन्यास की आधिकारिक घोषणा उन रिपोर्टों के कुछ ही दिनों बाद हुई है जिनमें कहा गया था कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बीसीसीआई को सूचित कर दिया है. अब, 36 वर्षीय कोहली जून में इंग्लैंड में भारत की आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे. इस तरह कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में रिटायर हो गए हैं. उन्होंने जितने टेस्ट मैच खेले हैं, उनमें से आधे से ज्यादा में भारत की अगुआई की है. कोहली ने कप्तान के तौर पर अपने 68 मैचों में से 40 में जीत दर्ज की है. उनकी जीत का प्रतिशत 58.82 है, जो 10 या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों में अगुआई करने वाले किसी भी भारतीय कप्तान के लिए सबसे ज्यादा है.
ये भी पढ़ें…
विराट कोहली के बाद कौन करेगा नंबर 4 पर बल्लेबाजी, इन 5 खिलाड़ियों पर है नजर
रोहित और विराट से BCCI ने की है रिक्वेस्ट, संन्यास के बाद इस दिन मैदान पर उतरें दिग्गज
विराट कोहली का संन्यास, ICC, BCCI से लेकर एबी डिविलियर्स और गंभीर तक का रिएक्शन