23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर का एक धागे का बंधन, मास्टर ब्लास्टर ने खोला बड़ा राज

Virat Kohli Retires: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर महान सचिन तेंदुलकर का बयान भी आ गया है. सचिन ने कोहली के उस गिफ्ट को याद किया जो उन्होंने अपने आइकन को दिया था. सचिन ने बताया कि कोहली ने जब उनको अपने दिवंगत पिता का दिया हुआ धागा उन्हें दिया तो वह भावुक हो गए.

Virat Kohli Retires: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जब टेस्ट क्रिकेट से विदा ले रहे थे तब विराट कोहली (Virat Kohli) को उनका वारिस माना जा रहा था और सोमवार को जब कोहली ने इस प्रारूप को अलविदा कहा तो ‘मास्टर ब्लास्टर’ ने उनके बीच एक धागे के बंधन को याद किया. कोहली ने सोमवार को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर अपने सभी फैंस को चौंका दिया. 12 साल पहले तेंदुलकर मुंबई में अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे थे जब 24 वर्ष के कोहली अपने आदर्श क्रिकेटर के पास आये. कोहली ने उस समय टेस्ट करियर में शुरुआती कदम ही रखा था. सचिन ने उस समय कोहली से मिले एक विशेष गिफ्ट को याद किया और भावुक हो उठे. Virat Kohli and Sachin share a bond of one thread Master Blaster reveals big secret

युवाओं को प्रेरित करता रहेगा कोहली का जज्बा

सचिन तेंदुलकर ने कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘तुमने मुझे तुम्हारे दिवंगत पिता से मिला धागा तोहफे में दिया था. यह मेरे लिये काफी निजी चीज थी लेकिन तुम्हारी भावना ने मुझे छू लिया और आज तक उसे भूल नहीं पाया हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मेरे पास बदले में देने के लिये धागा नहीं है लेकिन मेरी प्रशंसा और शुभकामनायें तुम्हारे साथ हैं. तुम्हारी असल विरासत असंख्य युवा क्रिकेटरों को खेल को चुनने के लिये प्रेरित करना रही है.’

पिता के निधन के वक्त बहुत छोटे थे कोहली

कोहली के पिता का उस समय निधन हो गया था जब उनकी उम्र बहुत कम थी. तेंदुलकर के प्रति कोहली का सम्मान किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने 2011 विश्व कप में खिताबी जीत के बाद मैदान का चक्कर लगाते समय उन्हें कंधे पर बिठाया था. इसके बाद उन्होंने कहा था, ‘सचिन तेंदुलकर ने 21 साल तक पूरे देश की अपेक्षाओं का बोझ उठाया और अब हमारी बारी है कि उन्हें कंधे पर बिठायें.’ तेंदुलकर ने कोहली की तारीफ करते हुए लिखा, ‘क्या शानदार टेस्ट कैरियर रहा. तुमने भारतीय क्रिकेट को रन से भी ज्यादा बहुत कुछ दिया. तुमने जुनूनी प्रशंसकों और खिलाड़ियों की एक नयी पीढी दी. बधाई.’

कोहली का मास्टरक्लास अब नहीं दिखेगा

सचिन के साथ-साथ टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री, मौजूदा कोच गौतम गंभीर, चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर सहित खेल के कई पूर्व हस्तियों ने कोहली को भविष्य की शुभकामनाएं दी और उनके टेस्ट करियर को याद किया. कोहली ने अपने 14 साल के टेस्ट करियर में 9000 से अधिक रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा बार दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी कोहली के ही नाम है. कोहली के फैंस को टेस्ट क्रिकेट में अब उनका मास्टरक्लास देखने को नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें…

विराट कोहली के बाद कौन करेगा नंबर 4 पर बल्लेबाजी, इन 5 खिलाड़ियों पर है नजर

रोहित और विराट से BCCI ने की है रिक्वेस्ट, संन्यास के बाद इस दिन मैदान पर उतरें दिग्गज

विराट कोहली का संन्यास, ICC, BCCI से लेकर एबी डिविलियर्स और गंभीर तक का रिएक्शन

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel